देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एनवायरनमेंट टूरिज्म प्रोग्राम (IDIPT) और एशियन डेवलपमेंट बैंक मिलकर एक सफाई अभियान चलाएंगे. जिसके तहत चारधाम मार्गों समेत गढ़वाल मंडल के सभी सात जिलों में ये अभियान चलाया जाएगा. कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी, स्वयं सहायता समूह, छात्र- छात्राएं, पुलिस, पर्यटक, तीर्थयात्री शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देंगे. साथ ही प्रतिस्पर्धा जीतने वाले पहले तीन जिलों को सीएम सम्मानित करेंगे.
गौर हो कि कार्यक्रम की थीम 'स्वच्छ भारत', 'स्वच्छ गढ़वाल', 'स्वच्छ जनपद' और 'स्वच्छ निकाय' दिया गया है. अभियान के तहत चारधाम यात्रा पर आने वाले प्रत्येक यात्री को स्वच्छता का संदेश देने का उद्देश्य है. कार्यक्रम की शुरुवात 5 जून 2019, विश्व पर्यावरण दिवस पर किया जा रहा है. अपर सचिव प्रर्यटन एस रविशंकर ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ गढ़वाल अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है, बल्कि नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर स्वच्छ गढ़वाल का निर्माण करना है.
कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने कहा कि स्वछता कार्यक्रम के लिए सभी निकायों में सबसे गंदगी वाले स्थानों को चिन्हित कर उसे स्वच्छ बनाया जाएगा. साथ ही ये सुनिश्चित उस स्थान पर दोबारा गंदगी का अंबार न लगे. अपर सचिव प्रर्यटन ने कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी और अन्य लोग उस स्थल पर उपस्थित होकर स्वछता कार्यक्रम में भाग लेंगे. विभागीय जानकारी के अनुसार इस स्वच्छता अभियान को और रोचक बनाने के लिये गढ़वाल के हर जिले के बीच प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा.
इस अभियान में सबसे बेहतरीन करने वाली टीम को कार्यक्रम समाप्त होने पर फोटो और वीडियो गढ़वाल आयुक्त के कार्यालय को भेजनी होगी. प्रतिस्पर्धा जीतने वाले पहले तीन जिलों को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा विशेष पुरस्कार दिया जाएगा.