मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी के राजकीय संयुक्त अस्पताल में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. डॉ. आलोक जैन के नेतृत्व में चलाए गए इस सफाई अभियान में अस्पताल के सभी डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों सहित अन्य कर्मचारियों ने अस्पताल के आसपास से कूड़े और प्लास्टिक को एकत्रित कर हटाया. वहीं डॉ. जैन ने स्थानीय लोगों को अपने घरों के बाहर कूड़ा न फेंकने की अपील की.
ये भी पढ़ें: सैनिक परिवारों को त्रिवेंद्र सरकार की बड़ी सौगात, गृह कर में छूट देने की तैयारी
वहीं, डॉ. आलोक जैन ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर और कई तरह के अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, प्रदेश और शहर को स्वच्छ रखने के लिए आम जनता को भी सहयोग करना होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने रोज की दिनचर्या में साफ-सफाई को शामिल करना होगा. जैन ने कहा कि लोग अपने घर के अंदर और बाहर साफ-सफाई रखें, जिससे आसपास का वातावरण स्वच्छ बना रहे.