ETV Bharat / state

मानसून से पहले मसूरी में शुरू हुई नालों की सफाई

उत्तराखंड में 25 जून के आसपास मानसून पहुंचेगा. मानसून की बारिश शुरू हो इससे पहले ही नगर पालिका परिषद ने नालों की सफाई शुरू कर दी है.

etv bharat
शुरू हुई नाले-नालियों की सफाई
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:28 PM IST

मसूरी : नगर पालिका परिषद द्वारा मानसून सीजन से पहले बंद पड़े सभी नालों की सफाई शुरू कर दी गई है. अंब्रेला स्कीम के तहत नालों की सफाई हो रही है. पालिका परिषद चाहती है कि बारिश में शहर में जलभराव न हो. माल रोड की दुकानों और घरों में पानी घुसने से नुकसान न हो.

मसूरी में शुरू हुई नालों की सफाई.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि बरसात से पहले सभी प्राकृतिक और निर्माण किए गए नालों की सफाई की जाएगी. इससे बरसात के समय में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि बारिश का पानी सड़कों पर बहने से माल रोड की दुकानों और घरों में भारी नुकसान होता है. इसको देखते हुए अंब्रेला स्कीम के तहत सभी नालों को खोलने का कार्य शुरू करवा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी बंद नालों को चिन्हित कर खोलने का काम किया जाए. जिन नालों को खोलने में दिक्कत आ रही है उनमें संबंधित विभाग की मदद ली जाए. उन्होंने बताया कि कई नालों में विद्युत और पेयजल विभाग द्वारा लाइनें डाली गई हैं. इससे नाले बंद हो रहे हैं. ऐसे में सभी संबंधित विभागों को सामंजस्य बनाकर नालों को साफ कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पर्यटन स्थल खुलने के बाद भी नहीं पहुंचे सैलानी, रिक्शा चालक मायूस

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि मसूरी को साफ-सुंदर बनाने के लिए जन सहभागिता आवश्यक है. लोगों को नालों में कूड़ा और मलबा आदि नहीं डालना होगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नालों और खालों में कूड़ा और मलबा डालते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

मसूरी : नगर पालिका परिषद द्वारा मानसून सीजन से पहले बंद पड़े सभी नालों की सफाई शुरू कर दी गई है. अंब्रेला स्कीम के तहत नालों की सफाई हो रही है. पालिका परिषद चाहती है कि बारिश में शहर में जलभराव न हो. माल रोड की दुकानों और घरों में पानी घुसने से नुकसान न हो.

मसूरी में शुरू हुई नालों की सफाई.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि बरसात से पहले सभी प्राकृतिक और निर्माण किए गए नालों की सफाई की जाएगी. इससे बरसात के समय में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि बारिश का पानी सड़कों पर बहने से माल रोड की दुकानों और घरों में भारी नुकसान होता है. इसको देखते हुए अंब्रेला स्कीम के तहत सभी नालों को खोलने का कार्य शुरू करवा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी बंद नालों को चिन्हित कर खोलने का काम किया जाए. जिन नालों को खोलने में दिक्कत आ रही है उनमें संबंधित विभाग की मदद ली जाए. उन्होंने बताया कि कई नालों में विद्युत और पेयजल विभाग द्वारा लाइनें डाली गई हैं. इससे नाले बंद हो रहे हैं. ऐसे में सभी संबंधित विभागों को सामंजस्य बनाकर नालों को साफ कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पर्यटन स्थल खुलने के बाद भी नहीं पहुंचे सैलानी, रिक्शा चालक मायूस

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि मसूरी को साफ-सुंदर बनाने के लिए जन सहभागिता आवश्यक है. लोगों को नालों में कूड़ा और मलबा आदि नहीं डालना होगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नालों और खालों में कूड़ा और मलबा डालते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.