विकासनगर: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग जारी है. जहां एक ओर भाजपा सरकार विकास योजनाओं के नाम पर वाहवाही लूटने का काम कर रही है. वहीं, दूसरी और कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. जिसको लेकर विकासनगर विधानसभा में भी राजनीति चरम पर है.
विकासनगर से भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ताबड़तोड़ विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस इन योजनाओं को अपने कार्यकाल में स्वीकृत योजनाएं बता रही है. आज विधायक मुन्ना चौहान ने हरबर्टपुर में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे का शिलान्यास किया.
इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जमकर तारीफ करते हुए अपने कार्यकाल में हुई विकास, योजना और उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री और विकास नगर विधायक रहे नवप्रभात पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसका श्रेय उनको जा सके. अब भाजपा सरकार क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है तो वह जनता को गुमराह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विस चुनाव: राजनीतिक सत्ता के लिए 'धर्म' का सहारा, संतों के आशीर्वाद से मिलेगी जीत!
वहीं, विधायक मुन्ना चौहान द्वारा बस अड्डे का शिलान्यास करने पर नवप्रभात सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस बहुउद्देशीय बस अड्डे की कवायद शुरू हुई, जिनमें उन्होंने परिवहन मंत्री रहते रेशम विभाग की जमीन को परिवहन विभाग को हस्तांतरित करने का काम किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में यहां से 5 किलोमीटर दूर सुपर हाईवे बन जाने से इस बस अड्डे का कोई लाभ लोकल बसों को नहीं मिलेगा. जबकि बाहरी राज्यों की बसों को कितना लाभ मिलेगा, यह वक्त बताएगा.
बहरहाल चुनावी साल में ऐसे चुनावी वादे और घोषणाओं पर राजनीति तो होगी ही, लेकिन देखना यह होगा कि यह बस अड्डा और बहुउद्देश्यीय कॉम्प्लेक्स कब तक बनकर तैयार होगा. फिर से योजना धरातल पर उतरने की जगह फाइलों में दबकर रह जाएगी.