देहरादून: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में चल रहे बजट सत्र का 7 मार्च को आखिरी दिन था. वहीं, दो दिन से सदन में अनुपस्थित रहे विधायकों पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया. वहीं, बीजेपी ने मामले को बढ़ता देख विधायकों की अनुपस्थिति पर सफाई पेश की है.
गैरसैंण में ऐतिहासिक बजट सत्र का 7 मार्च को आखिरी दिन था, लेकिन दो दिनों से आई मौसम में तब्दीली के बाद सदन से आधे से ज्यादा विधायक नदारद रहे. विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जबकि बीजेपी अपने विधायकों का बचाव करती नजर आई.
ये भी पढ़ें: होली आते ही बाजारों में बिकने लगा 'मीठा जहर', नैनीताल में 12 सैंपल फेल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि विधायक वहीं मौजूद थे, लेकिन ठंड की वजह से सदन में नहीं आ पाए. इसके साथ ही कई ऐसे विधायक थे जिन्हें जरूरी कारणों के चलते देहरादून जाना पड़ा. बंशीधर भगत ने खुद का और मुख्यमंत्री का उदाहरण देते हुए कहा कि जरूरी कार्य के चलते सदन के सदस्य उपस्थित नहीं हो पाए और इसकी कोई बड़ी वजह नहीं है.