ETV Bharat / state

GOOD NEWS: अब सिविलियंस भी उपनल के माध्यम से नौकरी के लिए कर सकते हैं आवेदन - उत्तराखंड में रोजगार के अवसर

सरकार का इस पहल के बाद युवाओं के लिए प्रदेश में ही रोजगार के अवसर खुलेंगे. अभीतक उपनल के जरिए सिर्फ पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों को ही नौकरी मिलती थी.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 9:00 PM IST

देहरादून: कोरोना संकट काल में अब तक बाहरी राज्यों से ढाई से तीन लाख प्रवासी प्रदेश का रुख कर चुके हैं. ऐसे में इन प्रवासियों के सामने घर वापसी के बाद सबसे बड़ा संकट आजीविका चलाने के लिए नौकरी तलाशने का है. ऐसे में प्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम) के जरिए होने वाली भर्ती में कुछ बदलाव किया है. नए बदलाव के बाद अब सिविलियंस को उपनल के जरिए नौकरी मिल सकती है.

रोजगार के अवसर खुलेंगे अवसर.

गौरतलब है कि अब तक उपनल किसी भी सेक्टर में सिर्फ पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों को ही रोजगार के अवसर मुहैया कराता था. दरअसल, साल 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उपनल के जरिए गैर सैन्य पृष्ठभूमि के लोगों को नौकरी देने पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब वर्तमान हालात को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने फैसला किया है कि सिविलियंस को भी उपनल के माध्यम से नौकरी दी जा सकती है.

पढ़ें- कैबिनेट: प्रतिकार योजना को मंजूरी, यौन अपराध व अपराधियों से पीड़ित महिलाओं को मिलेगी मदद

इस बारे में उपनल के एमडी ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा ने कहा कि जल्द ही सरकार की ओर से इसको लेकर शासनादेश जारी होगा. जिसके बाद उपनल की ओर से सिविलियंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके तहत नॉन स्किल्ड, स्किल्ड और हाईली स्किल्ड युवा विभिन्न सेक्टरों में जरूरत के हिसाब से उपनल के माध्यम से नौकरी पर लगाए जाएंगे.

देहरादून: कोरोना संकट काल में अब तक बाहरी राज्यों से ढाई से तीन लाख प्रवासी प्रदेश का रुख कर चुके हैं. ऐसे में इन प्रवासियों के सामने घर वापसी के बाद सबसे बड़ा संकट आजीविका चलाने के लिए नौकरी तलाशने का है. ऐसे में प्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम) के जरिए होने वाली भर्ती में कुछ बदलाव किया है. नए बदलाव के बाद अब सिविलियंस को उपनल के जरिए नौकरी मिल सकती है.

रोजगार के अवसर खुलेंगे अवसर.

गौरतलब है कि अब तक उपनल किसी भी सेक्टर में सिर्फ पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों को ही रोजगार के अवसर मुहैया कराता था. दरअसल, साल 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उपनल के जरिए गैर सैन्य पृष्ठभूमि के लोगों को नौकरी देने पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब वर्तमान हालात को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने फैसला किया है कि सिविलियंस को भी उपनल के माध्यम से नौकरी दी जा सकती है.

पढ़ें- कैबिनेट: प्रतिकार योजना को मंजूरी, यौन अपराध व अपराधियों से पीड़ित महिलाओं को मिलेगी मदद

इस बारे में उपनल के एमडी ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा ने कहा कि जल्द ही सरकार की ओर से इसको लेकर शासनादेश जारी होगा. जिसके बाद उपनल की ओर से सिविलियंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके तहत नॉन स्किल्ड, स्किल्ड और हाईली स्किल्ड युवा विभिन्न सेक्टरों में जरूरत के हिसाब से उपनल के माध्यम से नौकरी पर लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.