देहरादून: देर आये दुरुस्त आये की कहावत आपने जरुर सुनी होगी, ये कहावत उत्तराखंड के स्वास्थ्य महकमे पर बिल्कुल सटीक साबित हो रही है, क्योंकि तकरीबन एक साल के लंबे इंतजार के बाद अब राज्य के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन लगने जा रही है. करीब 5.5 करोड़ की लागत से सिटी स्कैन मशीन खरीदी जाएगी. ये मशीन बेहद हाईटेक होगी, जिसमें कई जांच एक साथ हो सकेगी.
आपको बता दें कि 26 फरवरी 2019 को सीटी स्कैन मशीन दून मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल (GDMC) में खराब हो गई थी. मशीन के खराब होने के तत्काल बाद ही इसकी जानकारी शासन को दे दी गई थी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि सीटी स्कैन मशीन खरीदने के लिए करीब 1 साल का वक्त विभाग को लग गया.
ये भी पढ़े: बजट 2020: आइए जानतें हैं किस वित्त मंत्री ने पेश किए हैं सबसे ज्यादा बजट
बताया जा रहा है कि कुछ अधिकारी पीपीपी मोड पर मशीन के संचालन को देने की कोशिश में लगे थे और यही कारण रहा कि नई मशीन को खरीदने में 1 साल का वक्त लग गया. बहरहाल अब नई मशीन के लिए परचेज ऑर्डर दिए जा चुके हैं और कंपनी को जल्द सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.
दून अस्पताल में सिटी स्कैन आ जाने से एक बार फिर से मरीजों को इलाज कराने में सहुलियत होगी. अब देखना होगा कि आखिरकार अस्पताल में ये मशीन कब पहुंचती है.