मसूरीः लंढौर विकास समिति द्वारा मसूरी नगर पालिका सभागार में मसूरी में चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने में योगदान को लेकर अहम बैठक हुई. जिसमें मसूरी लंढौर सामुदायिक अस्पताल , मसूरी कम्युनिटी अस्पताल और सेंट मेरी अस्पताल के साथ प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के साथ मसूरी की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई. वहीं लोगों द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व में संचालित डिस्पेंसरी को खोलने का आग्रह किया गया. मसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था न होने को लेकर लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया.
लोगों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आनन-फानन में अस्पताल को खोल दिया गया, परंतु अस्पताल में डॉक्टरों के साथ व्यवस्थाओं की भारी कमी है. जिस कारण मसूरी और आसपास के क्षेत्र में लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है.
मसूरी कम्युनिटी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर जॉर्ज ने कहा कि अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कर दिया गया है. यहां अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जा रही हैं. साथ ही हफ्ते में एक बार इसके विशेषज्ञों को भी अस्पताल में बुलाया जा रहा है, जिससे मसूरी में अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें.
इस अवसर पर मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं को समाप्त कर दिया गया है. इसकी वजह से पालिका द्वारा संचालित डिस्पेंसरी को बंद कर दिया गया परंतु वे कोशिश करेंगे कि पालिका द्वारा एक बार फिर डिस्पेंसरियों को एक बार संचालित करने की कोशिश की जा सके. जिससे आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके.
समिति के सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि समिति द्वारा मसूरी के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मसूरी के सरकारी और प्राइवेट डॉक्टरों को एक मंच पर लाकर उनके द्वारा दी जा रही सुविधाओं और समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ जो कमियां हैं. उनको दूर किया जा सके.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में शराबबंदी का उमा भारती ने किया समर्थन, कहा- राजस्व के लिए तलाशें अन्य विकल्प
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल और बीजेपी नेता अनिल गोदियाल द्वारा भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए अपने सुझाव दिए.