देहरादूनः दुनियाभर में आज क्रिसमस का पर्व (Merry Christmas 2021) धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के चलते गिरजाघरों में लोगों की संख्या काफी कम रही. देहरादून में भी ब्रिटिशकालीन 160 साल पुराने ऐतिहासिक सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च (dehradun st francis catholic church) में क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने गिरजाघर में कैंडल जलाकर प्रभु यीशु मसीह को याद किया. वहीं, संता क्लॉस (Santa Claus) से गिफ्ट पाकर बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी.
दरअसल, देहरादून में क्रिसमस के मौके पर प्रभु यीशु का जन्मदिन (jesus christ birthday celebrations Dehradun) धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर क्रिश्चियन समुदाय से जुड़े लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. क्रिसमस मनाने पहुंचे देहरादून निवासी विनीत ने कहा कि भगवान एक है और हम सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. इसी विचार को मानते हुए वो अपने परिवार के साथ प्रभु यीशु के दर पर कैंडल जलाकर देश और दुनिया को कोविड से मुक्ति की प्रार्थना करने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में क्रिसमस की धूम, नैनीताल में है 162 साल पुराना ऐतिहासिक चर्च
क्रिसमस पर बच्चों में खुशीः देहरादून के ऐतिहासिक सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च में अपने पिता के साथ पहुंचे तनिष्क ने कहा कि क्रिसमस का उसे बेसब्री से इंतजार रहता है. हर बार की तरह इस बार भी उसने घर पर क्रिसमस ट्री बनाया है. उसने हर बार की तरह संता क्लॉस के लिए अपने हाथों से कार्ड भी बनाया है.
रांची से देहरादून के ऐतिहासिक चर्च पहुंचा अनन्या का परिवारः झारखंड के रांची से क्रिसमस मनाने अनन्या का परिवार देहरादून पहुंचा है. जो यहां के ऐतिहासिक 160 साल पुराने सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च पहुंचे. अनन्या के परिवार के मुताबिक, उन्होंने पहले से ही प्लान बनाया था कि इस बार क्रिसमस पर देहरादून के सबसे पुराने गिरजाघर में पहुंचेंगे. आज वो परिवार के साथ खुशियां बांटने यहां पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंः Merry Christmas 2021: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं ने दी क्रिसमस की बधाई
प्रभु यीशु मसीह ने दिया खास संदेशः देहरादून के ऐतिहासिक सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च के फादर फोस्टन मिंटो के मुताबिक क्रिसमस का दिन पूरी दुनिया के लिए बेहद खास दिन है. भगवान यीशु अमन शांति और प्रेम का पैगाम देते हैं, उनके इस संदेश से क्रिसमस सभी के लिए एक वरदान है.
फादर मिंटो के मुताबिक, खुद ही खुदा मानव बनकर इस धरती पर आए. इसकी वजह यह है कि मानवता को छोड़कर इंसान अपनी-अपनी योजना बना कर जी रहे थे. ऐसे में सभी को जोड़ने और मानवता के लिए धरती पर आए. उन्होंने सभी को यीशु मसीह के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी.
बेहद पुराना है यह चर्चः आर्च बिशप कार्लि आगरा के विकेरियेट अपोसतोलिक ने 1856 में चर्च का निर्माण शुरू किया था. 1897 में पादरियों ने यहां रहना शुरू कर दिया था. 4 अप्रैल 1905 को भूकंप से चर्च बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. साल 1910 तक यहां के एक बड़े कमरे का प्रयोग चर्च के रूप में किया गया. जबकि, 1910 में चर्च का नया भवन बनकर तैयार हुआ. इसके उद्घाटन में आगरा के आर्च बिशप, इलाहाबाद के बिशप, लाहौर के बिशप यानी उत्तर भारत के तीन धर्माध्यक्षों ने शिरकत की थी.