देहरादून: देशभर में आज क्रिसमस धूमधाम ने मनाया जा रहा है. क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. ईसाई समुदाय के लिए एक दूसरे को गले मिलकर दी क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं. उत्तराखंड में भी क्रिसमस की धूम है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ईसाई समुदाय के लोग क्रिसमस के जश्न में डूबे हैं. चर्चों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
बिरंगी रोशनी से नहाये देहरादून के चर्च:राजधानी देहरादून में क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईसाई समुदाय के लोगों ने गिरिजा घरों में पहुंचकर विशेष प्रार्थना की. इस दौरान प्रभु यीशु का स्मरण किया गया. नैशविला रोड स्थित सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च को आकर्षक तरीके से रंग बिरंगी रोशनी और गुब्बारों से सजाया गया है. चर्च में बड़ी तादात में लोग एकत्रित हुए. केक काटकर एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. चर्च में विशेष झांकी के साथ ही आकर्षक सजावट को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इस मौके पर गिरजाघर के फादर अमित सैमुअल ने यीशु के अनुयायियों को प्रभु के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन में दया और प्रेम भाव रखते हुए मानव सेवा का संदेश दिया.
पढे़ं- क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले पैक हुआ कॉर्बेट पार्क, बुक हुए 70% रिसॉर्ट्स, सभी जोन भी फुल
मसूरी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना: मसूरी में क्रिसमस की धूम रही. गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना के बाद प्रभु यीशु मसीह का संदेश दिया गया. साथ ही क्रिसमस के गीत गाए गए. क्रिसमस पर गिरिजाघरों को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और गुब्बारों से सजाया गया. प्रभु यीशु मसीह के जन्म से संबंधित मनमोहक झांकियों ने भी लोगों को आकर्षित किया. मसूरी में क्रिसमस पर्व को ईसाई समुदाय के साथ स्थानीय लोगों ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर शहर के चर्चाे में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. मसूरी में क्रिसमस पर्व पर कैथोलिक और मेथाडिस्ट मेथाडिस्ट चर्च में भगवान यीशु के जन्म के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई. ईसाई समुदाय के प्रेम सिंह और पादरी विवेक चंद ने बताया प्रभु यीशु मसीह प्रेम का संदेश लेकर और लोगों को उनके पापों से मुक्ति दिलाने के लिए आए थे. उन्होंने कहा क्रिसमस का दिन प्रेम, खुशी, आनंद और आशीष का दिन है. उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से मिलजुल कर रहने का आह्वान किया.