देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही के बाद बचाव कार्य में लगा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. मोल्डी गांव में बिजली के तारों से हेलीकॉप्टर के टकराने ये दुर्घटना हुई है. इस हेलीकॉप्टर में पायलट, इंजीनियर समेत तीन लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके घटना को दुखद बताया है. साथ ही ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति व उनके परिजनों को धौर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है.
ईटीवी भारत को चमोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर 12:11 बजे की है. हेलीकॉप्टर आराकोट में राहत सामग्री वितरित कर वापस लौट रहा था और इसी दौरान बिजली के तार से उलझकर पहाड़ी से टकराया और क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर हैरिटेज कंपनी का है और मोल्डी में क्रैश हुआ है. राहत-बचाव कार्य के लिए आराकोट से बचाव दल के साथ एक हेलीकॉप्टर हादसे वाली जगह भेज दिया गया है.
सूचना पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. हेलीकॉप्टर में पायलट रंजीव पाल निवासी दिल्ली, इंजीनियर शैलेश कुमार निवासी कोलकाता और मदद के लिए स्थानीय प्रबंधक राजपाल सिंह राणा सवार थे.