ऋषिकेश: बाल दिवस के अवसर पर एम्स ऋषिकेश में हृदय शल्य क्रिया विभाग की ओर से दिल के छोटे मरीजों के लिए बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने चिकित्सकों को संबोधित किया. साथ ही खुशखबरी देते हुए बताया कि संस्थान में बहुत जल्द बच्चों के दिल की सर्जरी के लिए अलग से ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही बच्चों की सर्जरी के लिए अलग से एक यूनिट स्थापित की जाएगी.
पढ़ें- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: बदलेगी पलटन बाजार की सूरत, पर्यटक स्थल के तौर पर होगा विकसित
संस्थान के निदेशक प्रो. रविकांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश उन बीमारियों पर केंद्रित होगा जिनकी सुविधा अब तक उत्तराखंड में उपलब्ध नहीं हुई है. जिससे अधिकाधिक मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके. साथ ही उन्होंने दिल की बीमारियों से ग्रसित बच्चों के अभिभावकों को आगाह किया कि उन्हें इस विषय में अंधविश्वास और लोगों के बहकावे में न आकर अपने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.
इसके साथ ही बाल दिवस के अवसर पर एम्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने श्रमिकों के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया. इस दौरान नर्सिंग के बच्चों ने नन्हें बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों के लिए खेलकूद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया.