ETV Bharat / state

उत्तराखंडः इंटरनेट की सुविधा नहीं तो भी छात्र न करें चिंता, रेडियो-टेलीविजन के जरिए होगी पढ़ाई - Community radio

उत्तराखंड में छात्रों को इंटरनेट की तमाम दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए शिक्षा विभाग ने दूसरी व्यवस्था में जुटा है. राज्य सरकार की ओर से दूरदर्शन पर ज्ञानदीप कार्यक्रम चलाकर बच्चों के लिए पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.

Dehradun
रेडियो-टेलीविजन के जरिए छात्रों की होगी पढ़ाई
author img

By

Published : May 3, 2020, 9:10 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में छात्रों को इंटरनेट की तमाम दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए शिक्षा विभाग ने दूसरी व्यवस्थाओं को भी जुटाया है. राज्य एक तरफ जहां दूरदर्शन पर ज्ञानदीप कार्यक्रम चलाकर बच्चों के लिए पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध करा रहा है तो वहीं, कम्युनिटी रेडियो के जरिए भी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

बता दें, यूं तो उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ऑनलाइन क्लास से पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाकर बच्चों के शिक्षण कार्य को करवाने के निर्देश दे चुका है, लेकिन राज्य में इंटरनेट की समस्या के चलते ऑनलाइन पढ़ाई न कर पाने वाले छात्रों के लिए कुछ दूसरे प्रयास भी किए गए हैं, इसमें एक तरफ दूरदर्शन से ज्ञानदीप कार्यक्रम के जरिए बच्चों के शिक्षण कार्य में मदद की जा रही है, तो वहीं रेडियो भी बच्चों की पढ़ाई का जरिया बन रहा है. इस दिशा में प्राथमिक के छात्रों को कम्युनिटी रेडियो के जरिये पढ़ाने के प्रयास किये गए हैं.

पढ़े- लॉकडाउन में फंसे पौड़ी जिले के 140 लोगों की हुई घर वापसी

आपको बता दें कि उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है और यहां प्रदेश के कई क्षेत्रों में इंटरनेट की उचित सुविधा नहीं है, यही नहीं सिग्नल प्रॉब्लम के चलते ऑनलाइन क्लासेस दे पाना भी मुमकिन नहीं है, जबकि कई परिवार ऐसे भी हैं, जहां स्मार्टफोन न होने से बच्चों को पढ़ाई के लिए रिकॉर्डेड मेटीरियल भेजने की व्यवस्था भी काम नहीं कर रही है.

इसी को लेकर कम्युनिटी रेडियो के जरिए ऐसे बच्चों को लॉकडाउन के दौरान पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि इसका कितना लाभ बच्चों को मिल पाएगा और बच्चों को कम्युनिटी रेडियो को लेकर कितनी जानकारी दी जा सकेगी इस पर अब भी संशय बरकरार है.

देहरादून: उत्तराखंड में छात्रों को इंटरनेट की तमाम दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए शिक्षा विभाग ने दूसरी व्यवस्थाओं को भी जुटाया है. राज्य एक तरफ जहां दूरदर्शन पर ज्ञानदीप कार्यक्रम चलाकर बच्चों के लिए पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध करा रहा है तो वहीं, कम्युनिटी रेडियो के जरिए भी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

बता दें, यूं तो उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ऑनलाइन क्लास से पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाकर बच्चों के शिक्षण कार्य को करवाने के निर्देश दे चुका है, लेकिन राज्य में इंटरनेट की समस्या के चलते ऑनलाइन पढ़ाई न कर पाने वाले छात्रों के लिए कुछ दूसरे प्रयास भी किए गए हैं, इसमें एक तरफ दूरदर्शन से ज्ञानदीप कार्यक्रम के जरिए बच्चों के शिक्षण कार्य में मदद की जा रही है, तो वहीं रेडियो भी बच्चों की पढ़ाई का जरिया बन रहा है. इस दिशा में प्राथमिक के छात्रों को कम्युनिटी रेडियो के जरिये पढ़ाने के प्रयास किये गए हैं.

पढ़े- लॉकडाउन में फंसे पौड़ी जिले के 140 लोगों की हुई घर वापसी

आपको बता दें कि उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है और यहां प्रदेश के कई क्षेत्रों में इंटरनेट की उचित सुविधा नहीं है, यही नहीं सिग्नल प्रॉब्लम के चलते ऑनलाइन क्लासेस दे पाना भी मुमकिन नहीं है, जबकि कई परिवार ऐसे भी हैं, जहां स्मार्टफोन न होने से बच्चों को पढ़ाई के लिए रिकॉर्डेड मेटीरियल भेजने की व्यवस्था भी काम नहीं कर रही है.

इसी को लेकर कम्युनिटी रेडियो के जरिए ऐसे बच्चों को लॉकडाउन के दौरान पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि इसका कितना लाभ बच्चों को मिल पाएगा और बच्चों को कम्युनिटी रेडियो को लेकर कितनी जानकारी दी जा सकेगी इस पर अब भी संशय बरकरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.