देहरादून: उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान चल रहा है. इस दौरान लोगों के साथ अधिकारियों ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार भी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार गुरुवार सुबह 9.20 बजे सहस्रधारा रोड स्थित रोजलिन स्कूल में बने बूथ पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ आम जनता के बीच लाइन में लगे और मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव: बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने किया मतदान, कहा- सुरक्षित हाथों में दें वोट
ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य सचिव की पत्नी निपुनिका ने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.