देहरादून: नवंबर महीने में होने जा रहे मेगा इन्वेस्टर समिट को लेकर के उत्तराखंड सरकार लगातार तैयारी कर रही है. मुख्य सचिव ने बताया है कि उत्तराखंड में निवेश को लेकर के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
राज्य में उद्योग और निवेश को अगले आयाम पर ले जाने के लिए धामी सरकार ने उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए देश भर में रोड शो की शुरुआत की है, तो वहीं एक बड़ा मेगा इवेंट नवंबर या फिर दिसंबर के महीने में उत्तराखंड में होना है. फिलहाल सरकार इसकी तैयारियों में जुटी हुई है और अलग-अलग जगह पर इन्वेस्टर्स मीट कर रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टर्स को लुभाया जा सके.
पढ़ें- ETF को शेयर मार्केट में निवेश करेगा EPFO, वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने की देरी
उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया कि इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार पुरजोर तरीके से तैयारी कर रही है. जिस तरह से इन्वेस्टर्स को बढ़ावा देने के लिए इवेंट का प्लान किया गया है, बिल्कुल इस प्लानिंग के तहत काम चल रहा है और इस पर बेहतर रिस्पांस देखने को भी मिला है.
मुख्य सचिव ने बताया कि इस पूरे इवेंट को लेकर शेड्यूल तैयार किए गए हैं और इस शेड्यूल के आधार पर देश के अलग-अलग शहरों में रोड शो किए जा रहे हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा यह एक काफी बड़ा इवेंट प्लान किया गया है, जिसमें काफी ज्यादा मेहनत की जरूरत है.
पढ़ें- सावधान! जेब के साथ आपके स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा रहे मार्केट के चमकीले फल, अब होगा एक्शन
उन्होंने बताया कि अलग-अलग शहरों में जाकर रोड शो करना, साथ ही विदेशी निवेशकों से भी बातचीत करना और एक लंबे समय तक इवेंट को शेड्यूल करना निश्चित तौर से बेहद चुनौती भरा काम है. बावजूद इसके इवेंट अपने शेड्यूल के अनुरूप चल रहा है.
उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली में हुए एक इन्वेस्टर मीट की बैठक में इंडस्ट्री एसोसिएशन ने अपने तमाम फीडबैक दिए हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में हुए इस इन्वेस्टर मीट में अलग-अलग इंडस्ट्रियल सेक्टर से जुड़े हुए लोग आए और सभी ने अच्छा रिस्पांस दिया, जिसके बाद एक अच्छी शुरुआत इस इवेंट की हुई है.