ETV Bharat / state

मुख्यसचिव ने महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा, विभागों को दिये जरूरी दिशा-निर्देश

प्रदेश में 2021 महाकुंभ को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. वहीं, मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय में मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई.

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 6:25 PM IST

Chief Secretary Omprakash
Chief Secretary Omprakash

देहरादून: हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ मेला-2021 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत और मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने संयुक्त रूप से कुंभ मेला- 2021 से सम्बन्धित इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के कार्यों, किये गये निर्माण कार्यों, प्रस्तावित निर्माण कार्यों और इससे सम्बन्धित बजट तैयारियों को लेकर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से राज्य प्राधिकृत समिति के समक्ष प्रस्तुत किया.

बता दें कि राज्य प्राधिकृत समिति की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने मेलाधिकारी, मुख्य मेला सुरक्षा अधिकारी और सम्बन्धित विभागों, एजेंसियों और स्टेकहोल्डर्स को कुंभ मेला- 2021 से सम्बन्धित सभी तैयारियों को समय से और पारदर्शिता पूर्वक संपादित करने के निर्देश दिये. इस दौरान राज्य समिति ने प्रस्तुत प्रस्तावित विभिन्न निर्माण कार्यों और आवागमन, भीड़, यातायात और सुरक्षा प्रबन्धन इत्यादि विभिन्न तैयारियों से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा कि.

ये भी पढ़ें : किसान ने उगाया 18 फीट से ऊंचा बथुए का पौधा, गिनीज बुक के लिए जाएगा नाम

वहीं, बैठक के दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कुंभ मेला को व्यवस्थित, सुरक्षित, शान्तिपूर्ण और सहज तरीके से संपादित करवाने के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों और तैयारियों में गुणवत्ता बरतते हुए कार्य करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने निर्माण कार्यों और इससे सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को संपादित करने के लिए गंगा सभा समिति का अनुमोदन लेने और सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील कार्यों में पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश भी दिये हैं.

साथ ही मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मेला क्षेत्र में बनाये जाने वाले नाइट शेल्टर्स में महिलाओं और बच्चों को उच्च प्राथमिकता देने तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत शेल्टर का संचालन भी महिलाओं द्वारा ही करवाने, उसी अनुसार पुलिस सुरक्षाकर्मी भी महिला को ही रखने तथा सीसीटीवी कैमरा इत्यादि लगाने के भी निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अखाड़ो के भीतर पक्के सुलभ शौचालय बनवाने के निर्देश दिये तथा विभिन्न सामग्री के क्रय इत्यादि में ऐक्जैक्ट आवश्यकता के अनुरूप खरीददारी करने तथा जो सामग्री मेले के पश्चात विभागों के काम आ सकती है. इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और प्राथमिक चिकित्सा से सम्बन्धित कार्यों को बड़ी तन्मयता से करने के निर्देश दिये.

देहरादून: हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ मेला-2021 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत और मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने संयुक्त रूप से कुंभ मेला- 2021 से सम्बन्धित इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के कार्यों, किये गये निर्माण कार्यों, प्रस्तावित निर्माण कार्यों और इससे सम्बन्धित बजट तैयारियों को लेकर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से राज्य प्राधिकृत समिति के समक्ष प्रस्तुत किया.

बता दें कि राज्य प्राधिकृत समिति की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने मेलाधिकारी, मुख्य मेला सुरक्षा अधिकारी और सम्बन्धित विभागों, एजेंसियों और स्टेकहोल्डर्स को कुंभ मेला- 2021 से सम्बन्धित सभी तैयारियों को समय से और पारदर्शिता पूर्वक संपादित करने के निर्देश दिये. इस दौरान राज्य समिति ने प्रस्तुत प्रस्तावित विभिन्न निर्माण कार्यों और आवागमन, भीड़, यातायात और सुरक्षा प्रबन्धन इत्यादि विभिन्न तैयारियों से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा कि.

ये भी पढ़ें : किसान ने उगाया 18 फीट से ऊंचा बथुए का पौधा, गिनीज बुक के लिए जाएगा नाम

वहीं, बैठक के दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कुंभ मेला को व्यवस्थित, सुरक्षित, शान्तिपूर्ण और सहज तरीके से संपादित करवाने के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों और तैयारियों में गुणवत्ता बरतते हुए कार्य करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने निर्माण कार्यों और इससे सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को संपादित करने के लिए गंगा सभा समिति का अनुमोदन लेने और सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील कार्यों में पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश भी दिये हैं.

साथ ही मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मेला क्षेत्र में बनाये जाने वाले नाइट शेल्टर्स में महिलाओं और बच्चों को उच्च प्राथमिकता देने तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत शेल्टर का संचालन भी महिलाओं द्वारा ही करवाने, उसी अनुसार पुलिस सुरक्षाकर्मी भी महिला को ही रखने तथा सीसीटीवी कैमरा इत्यादि लगाने के भी निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अखाड़ो के भीतर पक्के सुलभ शौचालय बनवाने के निर्देश दिये तथा विभिन्न सामग्री के क्रय इत्यादि में ऐक्जैक्ट आवश्यकता के अनुरूप खरीददारी करने तथा जो सामग्री मेले के पश्चात विभागों के काम आ सकती है. इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और प्राथमिक चिकित्सा से सम्बन्धित कार्यों को बड़ी तन्मयता से करने के निर्देश दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.