देहरादून: जल जीवन मिशन को लेकर शासन स्तर से जल्द लक्ष्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. खास तौर से प्रदेश के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल जलापूर्ति के लिए अधिकारियों को टारगेट दिए गए हैं.
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि जल जीवन मिशन को मानकों का पालन करते हुए पेयजल उपलब्ध कराए जाए. साथ ही उन्होंने इसकी लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए. साथ ही जिलाधिकारियों को कार्यों की प्रगति बैठक समय-समय पर करने के निर्देश दिए. उन्होंने सुस्ती दिख रहे डिवीजन पर कार्रवाई करते हुए, रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय शीघ्र भेजे जाने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: एम्स दिल्ली में चल रहा है CM त्रिवेंद्र का इलाज, 5 डॉक्टरों की टीम रख रही स्वास्थ्य पर नजर
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि योजना को प्राथमिकता पर लेते हुए जनपद मुख्यालयों में रिक्त जेई और एई की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने मुख्य अभियंताओं को फील्ड में जाकर समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चीफ इंजीनियर लगातार भ्रमण कार्यक्रम संचालित कर क्षेत्र की समस्याओं का मौके पर निराकरण करें.
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता में कमी न हो इसके लिए जल जीवन मिशन में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. उन्होंने कहा कि पानी मौलिक आवश्यकता है. प्रत्येक घर तक इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए.