देहरादून: प्रदेश में लॉकडाउन के कारण पर्यटन क्षेत्र बुरी तरफ प्रभावित है. वहीं, लॉकडाउन में छूट के बाद अब राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को वापस पटरी पर लाने में जुट गयी है. जिसको लेकर आज मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक ली.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि लॉकडाउन के बाद राज्य में पर्यटन को लेकर आर्थिक गतिविधियों पर बल दिए जाने के लिए तैयारी सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में प्रवासियों की वापसी हो रही है. ऐसे में लोगों को प्रदेश में ही रुकने के लिए प्रोत्साहन देना होगा. जिसके लिये उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विशेष योजनाएं तैयार करनी होंगी.
पढ़ें: लॉकडाउन में फीकी पड़ी रमजान की रौनक, मस्जिदों की सीढ़ियों पर खामोशियों का पहरा
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर राज्य बेहतर स्थिति में है. प्रदेश में सुरक्षित पर्यटन को प्रोत्साहित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शार्ट और लांग टर्म योजनाएं तैयार की जाये. साथ ही नई और आकर्षक योजनाओं पर काम किया जाये.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के चलते प्रदेश में पर्यटन काफी प्रभावित हुआ है. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में होम स्टे योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. सुरक्षित पर्यटन की तर्ज पर और बेहतर कनेक्टिविटी सहित आधारभूत सुविधाएं प्रदान करके होम स्टे योजना को मजबूती प्रदान की जानी चाहिए.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मेडिकल टूरिज्म और आयुष टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल टूरिज्म और आयुष टूरिज्म की बहुत अधिक संभावनाएं हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में बहुत कुछ किया जा सकता है. वहीं, इस मौके पर मुख्य सचिव ने पिथौरागढ़ के टयूलिप गार्डन की सफलता के लिए अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की अन्य मौसमी प्रजातियों के लिए भी योजनाएं तैयार की जा सकती हैं.