ETV Bharat / state

आयुष और माध्यमिक शिक्षा विभाग ई-ऑफिस में फिसड्डी, 25 दिसंबर डेडलाइन - मुख्य सचिव ओमप्रकाश

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सोमवार को सचिवालय में ई-ऑफिस की समीक्षा करते हुए 25 दिसंबर तक सभी विभागों को ई-ऑफिस से जोड़ने का निर्देश दिया है.

25 दिसंबर डेड लाइन
25 दिसंबर डेड लाइन
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:47 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सोमवार को सचिवालय में ई-ऑफिस की समीक्षा की और कहा कि 25 दिसंबर तक सचिवालय के सभी अनुभागों को ई-ऑफिस सिस्टम से जोड़ा जाना है. इसके लिए सभी विभाग अपनी ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें.

मुख्य सचिव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा की पूरे सचिवालय में ई-ऑफिस की शुरुआत की जानी है. उन्होंने बताया कि अब तक सचिवालय में लगभग सभी विभागों के अनुभाग ई-ऑफिस से जुड़ चुके हैं. लेकिन आयुष और माध्यमिक शिक्षा ई-ऑफिस से नहीं जुड़ पाए हैं.

25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सभी विभागों को ई-ऑफिस से जुड़ना है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मंत्रिमंडल को भी ई-ऑफिस से जोड़ा जाना है. जिसका फैसला कैबिनेट में होगा. हालांकि कुछ तकनीकी और सुरक्षा कारणों की वजह से कुछ कार्य फिर भी मैनुअल तरीके से ही होंगे. जिसमें होम, विजिलेंस और कार्मिक ऐसे विभाग शामिल हैं. इन विभागों में जब तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं हो जाएगी, काम पुराने तरीके से ही चलते जाएंगे.

ये भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी का अद्भुत नजारा

मुख्य सचिव ने कहा कि 25 दिसंबर अटल जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार पूरे सचिवालय को इस दिन ई-ऑफिस से जोड़ दिया जाएगा. इस व्यवस्था के लागू होने से कार्य में पारदर्शिता आएगी. इसके साथ ही कार्यों की गति भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार प्रशिक्षण कराया जा रहा है. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुभागों के निरीक्षण की भी व्यवस्था की जाए.

बैठक में सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि ई-ऑफिस सिस्टम की दिशा में आईटीडीए, जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय, शहरी विकास एवं वन विभाग का पीसीसीएफ ऑफिस ने 100 प्रतिशत ई-ऑफिस सिस्टम लागू कर लिया है. बाकी विभाग भी तेजी से ई-ऑफिस पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सचिवालय में इस संबंध में लगातार प्रशिक्षण कराया जा रहा है. जिस भी अनुभाग में कोई समस्या आ रही है. 20 मिनट के अन्दर हमारी टीम वहां पहुंच कर उन्हें आवश्यक जानकारी देते हुए उनकी समस्या का निराकरण कर रही है.

देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सोमवार को सचिवालय में ई-ऑफिस की समीक्षा की और कहा कि 25 दिसंबर तक सचिवालय के सभी अनुभागों को ई-ऑफिस सिस्टम से जोड़ा जाना है. इसके लिए सभी विभाग अपनी ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें.

मुख्य सचिव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा की पूरे सचिवालय में ई-ऑफिस की शुरुआत की जानी है. उन्होंने बताया कि अब तक सचिवालय में लगभग सभी विभागों के अनुभाग ई-ऑफिस से जुड़ चुके हैं. लेकिन आयुष और माध्यमिक शिक्षा ई-ऑफिस से नहीं जुड़ पाए हैं.

25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सभी विभागों को ई-ऑफिस से जुड़ना है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मंत्रिमंडल को भी ई-ऑफिस से जोड़ा जाना है. जिसका फैसला कैबिनेट में होगा. हालांकि कुछ तकनीकी और सुरक्षा कारणों की वजह से कुछ कार्य फिर भी मैनुअल तरीके से ही होंगे. जिसमें होम, विजिलेंस और कार्मिक ऐसे विभाग शामिल हैं. इन विभागों में जब तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं हो जाएगी, काम पुराने तरीके से ही चलते जाएंगे.

ये भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी का अद्भुत नजारा

मुख्य सचिव ने कहा कि 25 दिसंबर अटल जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार पूरे सचिवालय को इस दिन ई-ऑफिस से जोड़ दिया जाएगा. इस व्यवस्था के लागू होने से कार्य में पारदर्शिता आएगी. इसके साथ ही कार्यों की गति भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार प्रशिक्षण कराया जा रहा है. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुभागों के निरीक्षण की भी व्यवस्था की जाए.

बैठक में सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि ई-ऑफिस सिस्टम की दिशा में आईटीडीए, जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय, शहरी विकास एवं वन विभाग का पीसीसीएफ ऑफिस ने 100 प्रतिशत ई-ऑफिस सिस्टम लागू कर लिया है. बाकी विभाग भी तेजी से ई-ऑफिस पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सचिवालय में इस संबंध में लगातार प्रशिक्षण कराया जा रहा है. जिस भी अनुभाग में कोई समस्या आ रही है. 20 मिनट के अन्दर हमारी टीम वहां पहुंच कर उन्हें आवश्यक जानकारी देते हुए उनकी समस्या का निराकरण कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.