ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों से की बात, योजना में सुधार के लिए मांगे सुझाव

मुख्य सचिव एसएस संधू ने सोमवार को बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में क्या-क्या सुधार किए जा सकते हैं, इसको लेकर लाभार्थियों के बात और उनके सुझाव लिए. साथ ही मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों को भी इस योजना से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Chief Secretary Dr SS Sandhu
Chief Secretary Dr SS Sandhu
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 9:32 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव एसएस संधू ने सोमवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से मुलाकात की. मुख्य सचिव ने पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों से योजना के संबंध में चर्चा की और उनके अनुभवों की जानकारी ली. उन्होंने लाभार्थियों से योजना में सुधार किए जाने हेतु सुझाव भी मांगे.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदकों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को प्रत्येक स्तर पर सरल और छोटा किया जाए. उन्होंने कहा कि विशेषकर पीएम स्वनिधि की दूसरी किश्त के लिए आवेदन कर रहे आवेदकों को दोबारा नगर निगम के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.
पढ़ें- बजट सत्र: 14 से 20 जून तक विधानसभा में गैर सरकारी लोगों पर प्रतिबंध, आए 502 सवाल

मुख्य सचिव ने पीएम स्वनिधि के आवेदन के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त किए जाने और लाइसेंसिंग के लिए लिए जाने वाले शुल्क को कम से कम किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा वेंडर्स को दिए जाने वाला लाइसेंस जो अभी तक 1 वर्ष हेतु दिया जाता है, उसे 5 वर्ष के लिए दिया जाए. ताकि ठेली और फेरी वालों को हर साल लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए नगर निगमों के चक्कर न काटने पड़ें.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को ऐसे बैंकों से भी बात करने को कहा जो दूसरी किश्त को देने में लापरवाही कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को बैंकों की ब्रांच वाइज डिटेल्स भी तैयार करने के निर्देश दिए ताकि यह पता चल सके कौन से बैंक इसमें लापरवाही बरत रहे हैं.
पढ़ें- UPCL की दलील बेकार! नहीं बढ़े बिजली के दाम, आयोग करेगा विचार

मुख्य सचिव ने कहा कि इस योजना का लाभ सही मायने में तभी हो सकेगा, जब आवेदकों को उनके डोर स्टेप पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. क्योंकि इसके लिए यदि किसी को आवेदन करने से लेकर पेमेंट होने तक 4 दिन की मजदूरी भी खराब हो जाए तो उसके लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए आवेदन करने वालों को नगर निगम न बुलाया जाए. बल्कि उनके कार्यस्थलों में ही आवेदन जमा करने से लेकर वेरिफिकेशन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने अभियान चलाकर इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े जाने के भी निर्देश दिए.

देहरादून: मुख्य सचिव एसएस संधू ने सोमवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से मुलाकात की. मुख्य सचिव ने पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों से योजना के संबंध में चर्चा की और उनके अनुभवों की जानकारी ली. उन्होंने लाभार्थियों से योजना में सुधार किए जाने हेतु सुझाव भी मांगे.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदकों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को प्रत्येक स्तर पर सरल और छोटा किया जाए. उन्होंने कहा कि विशेषकर पीएम स्वनिधि की दूसरी किश्त के लिए आवेदन कर रहे आवेदकों को दोबारा नगर निगम के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.
पढ़ें- बजट सत्र: 14 से 20 जून तक विधानसभा में गैर सरकारी लोगों पर प्रतिबंध, आए 502 सवाल

मुख्य सचिव ने पीएम स्वनिधि के आवेदन के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त किए जाने और लाइसेंसिंग के लिए लिए जाने वाले शुल्क को कम से कम किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा वेंडर्स को दिए जाने वाला लाइसेंस जो अभी तक 1 वर्ष हेतु दिया जाता है, उसे 5 वर्ष के लिए दिया जाए. ताकि ठेली और फेरी वालों को हर साल लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए नगर निगमों के चक्कर न काटने पड़ें.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को ऐसे बैंकों से भी बात करने को कहा जो दूसरी किश्त को देने में लापरवाही कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को बैंकों की ब्रांच वाइज डिटेल्स भी तैयार करने के निर्देश दिए ताकि यह पता चल सके कौन से बैंक इसमें लापरवाही बरत रहे हैं.
पढ़ें- UPCL की दलील बेकार! नहीं बढ़े बिजली के दाम, आयोग करेगा विचार

मुख्य सचिव ने कहा कि इस योजना का लाभ सही मायने में तभी हो सकेगा, जब आवेदकों को उनके डोर स्टेप पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. क्योंकि इसके लिए यदि किसी को आवेदन करने से लेकर पेमेंट होने तक 4 दिन की मजदूरी भी खराब हो जाए तो उसके लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए आवेदन करने वालों को नगर निगम न बुलाया जाए. बल्कि उनके कार्यस्थलों में ही आवेदन जमा करने से लेकर वेरिफिकेशन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने अभियान चलाकर इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े जाने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.