देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि एडवेंचर और वेलनेस टूरिज्म के जरिए राज्य को एक वैश्विक पर्यटन स्थल बनाना चाहते हैं. पर्यटन राज्य की तरक्की और रोजगार दोनों का आधार है. कोरोना काल में यह प्रभावित हुआ है, लेकिन अब हम कोविड-19 से उबर रहे हैं और पर्यटन शीघ्र ही पहले से बेहतर स्थिति में होगा.
पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कांग्रेस को नसीहत, कहा- जुमलेबाजी नहीं, धरातल पर दिखाना पड़ता है काम
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन योजना से नए पर्यटन केंद्रों का विकास हो रहा है. राज्य में 2,200 से अधिक होम स्टे पंजीकृत किए जा चुके हैं. माउंटेनियरिंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग आदि गतिविधियों में काफी विस्तार हुआ है. लोकप्रिय ट्रैक रूट्स के निकट स्थित गांवों को ट्रैकिंग क्लस्टर के रूप में भी विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रोड कनेक्टिविटी एवं हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार से निश्चित रूप से राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की आर्थिकी के लिए लाभकारी होगा.