देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में CM त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. इसमें कई महत्वपूर्ण मामलों पर फैसले आने की उम्मीद है.
सचिवालय में त्रिवेंद्र कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल सहित कई अधिकारी शामिल हैं. वहीं, क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक भी इस कैबिनेट में शामिल हुए हैं. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय आने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों की 'कब्रगाह' बन रहा सुशीला तिवारी अस्पताल, 24 घंटे में चार मौत
उम्मीद जताई जा रही है कि रोजगार और आजीविका से जुड़ी योजनाओं के प्रस्ताव पर आज कुछ महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं तो वहीं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को लेकर भी कुछ समीक्षाएं की जा सकती हैं. प्रदेश की अलग-अलग योजना के तहत लोगों को रोजगार देने की चर्चा आज की कैबिनेट बैठक में होनी है. कर्मचारियों को लेकर भी वेतन कटौती की मांग और अन्य विषयों पर भी फैसला आ सकता है.