ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों से CM की अपील, करें प्लाज्मा दान - सीएम तीरथ ने की प्लाज्मा दान करने की अपील .

मुख्यमंत्री ने सभी से अनुरोध किया है कि यदि आप कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं तो अपना प्लाज्मा अवश्य दान करें. ताकि उससे दूसरों की जान भी बचाई जा सके.

सीएम तीरथ
सीएम तीरथ
author img

By

Published : May 8, 2021, 8:39 PM IST

देहरादून: कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा देने की अपील की है. ताकि अन्य संक्रमित रोगी भी जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके.

मुख्यमंत्री ने सभी से अनुरोध किया है कि यदि आप कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं तो अपना रक्त प्लाज्मा अवश्य दान करें. ताकि उससे दूसरों की जान भी बचाई जा सके. डॉक्टरों के अनुसार रक्त प्लाज्मा का दान एक अत्यंत आसान प्रक्रिया है. 18 से 60 साल का कोई भी व्यक्ति प्लाज्मा दान कर सकता है. खास बात यह है कि प्लाज्मा दान करने से स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है.

पढ़ें- 24 घंटे में कोरोना के 8390 नए मामले, 118 मरीजों ने हारी जंग, 4771 लोग हुए स्वस्थ

डॉक्टरों के मुताबिक प्लाज्मा देते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे कि पिछले 14 दिनों से आपमें किसी भी प्रकार के कोविड के लक्षण तो नहीं है. प्लाज्मा दान करने से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें और जरूरी सावधानियां बरतें. मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्लाज्मा दान करने में हिचकिचाएं नहीं. आगे आएं और रक्त प्लाज्मा का दान करें. किसी कोरोना पीड़ित की जान बचाने में मदद कर अपनी जिम्मेदार भूमिका निभाएं.

बता दें कि प्रदेश में प्लाज्मा डोनर अस्पतालों को ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं. तमाम अपीलों के बावजूद भी राज्य में प्लाज्मा डोनर अस्पतालों में नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे कोविड-19 के मरीजों के लिए कई बार दिक्कतें पैदा हो रही है.

देहरादून: कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा देने की अपील की है. ताकि अन्य संक्रमित रोगी भी जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके.

मुख्यमंत्री ने सभी से अनुरोध किया है कि यदि आप कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं तो अपना रक्त प्लाज्मा अवश्य दान करें. ताकि उससे दूसरों की जान भी बचाई जा सके. डॉक्टरों के अनुसार रक्त प्लाज्मा का दान एक अत्यंत आसान प्रक्रिया है. 18 से 60 साल का कोई भी व्यक्ति प्लाज्मा दान कर सकता है. खास बात यह है कि प्लाज्मा दान करने से स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है.

पढ़ें- 24 घंटे में कोरोना के 8390 नए मामले, 118 मरीजों ने हारी जंग, 4771 लोग हुए स्वस्थ

डॉक्टरों के मुताबिक प्लाज्मा देते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे कि पिछले 14 दिनों से आपमें किसी भी प्रकार के कोविड के लक्षण तो नहीं है. प्लाज्मा दान करने से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें और जरूरी सावधानियां बरतें. मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्लाज्मा दान करने में हिचकिचाएं नहीं. आगे आएं और रक्त प्लाज्मा का दान करें. किसी कोरोना पीड़ित की जान बचाने में मदद कर अपनी जिम्मेदार भूमिका निभाएं.

बता दें कि प्रदेश में प्लाज्मा डोनर अस्पतालों को ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं. तमाम अपीलों के बावजूद भी राज्य में प्लाज्मा डोनर अस्पतालों में नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे कोविड-19 के मरीजों के लिए कई बार दिक्कतें पैदा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.