देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फटी जींस वाले बयान मामले पर सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं. हर तरफ उनके इस बयान की आलोचना हो रही है. चारों तरफ से घिरने के बाद अब आखिरकार मुख्यमंत्री ने इस मामले पर कहा है कि वो उन लोगों से माफी मांगते हैं जो उनके बयान से आहत हुए हैं. हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें फटी जींस पहनने वालों से कोई परहेज या आपत्ति नहीं है. उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. सीएम के करीबी लोगों ने इस बात की पुष्टि की है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में महिलाओं के फटी जींस पहनने और शॉर्ट्स पहनने को लेकर जो बयान दिया था उस पर उनकी चौतरफा निंदा हो रही है. इस मामले में न केवल सोशल मीडिया हैंडलर्स बल्कि कई सेलिब्रिटी भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं. इस मामले को लेकर बैकफुट पर आई सरकार से जुड़े प्रतिनिधि या भाजपा संगठन भी कुछ भी बोलने से बच रहा है.
पढ़ें- फटी जींस विवाद: पीएम मोदी और संघ प्रमुख की पुरानी फोटो शेयर कर प्रियंका ने कसा तंज, कही ये बात
हालांकि, इस मामले में तीरथ सिंह रावत ने अब यह कहते हुए माफी मांगी है कि यदि कोई भी व्यक्ति उनके इस बयान से आहत हुआ है तो वह इसके लिए क्षमा चाहते हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उनका बयान महिलाओं के पहनावे को लेकर किसी भी तरह से गलत परिपेक्ष में नहीं था. न ही उनको जींस से किसी तरह का परहेज है, जो भी चाहे जिस तरह के भी चाहे कपड़े पहन सकता है, उन्हें इसमें कोई भी आपत्ति नहीं है.