ETV Bharat / state

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को मुख्यमंत्री धामी की श्रद्धांजलि, पुलिस के जवानों को दी कई सौगात

Uttarakhand Police Martyr Memorial Day उत्तराखंड पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम धामी ने शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों के लिए दो करोड़ रुपए के फंड को रिलीज करने की घोषणा की है. साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए साल में एक बार सरकारी खर्च पर मेडिकल टेस्ट करवाने की भी घोषणा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 4:59 PM IST

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को मुख्यमंत्री धामी की श्रद्धांजलि

देहरादून: पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस विभाग के लिए कई घोषणाएं भी की है. देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Uttarakhand
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते सीएम धामी

देशभर में शहीद पुलिसकर्मियों को याद करने के रूप में मनाए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस को आज देहरादून में भी आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में पुलिस विभाग के भी सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने जहां एक तरफ शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में अपनी बात कार्यक्रम के दौरान रखी. वहीं पुलिस विभाग के तमाम जवानों के लिए भी उन्होंने विभिन्न घोषणाएं की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों के लिए दो करोड़ रुपए के फंड को रिलीज करने और पुलिस के जवानों के लिए साल में एक बार सरकारी खर्च पर मेडिकल टेस्ट करवाने की भी घोषणा की.

  • #WATCH | Dehradun: Uttarakhand DGP Ashok Kumar says, "Announcement of annual health check-up is a huge announcement. For the IPS, every year our medical exam is compulsory... When every policeman would get a check-up, then it would be beneficial...This is a huge step for the… pic.twitter.com/vr3LOwwQK6

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-सीएम धामी ने 40 औद्योगिक इकाइयों को ट्रांसफर किए सब्सिडी के ₹90 करोड़, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए केंद्र से मिली धनराशि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग के 1800 खाली पदों को जल्द बनने की बात कही. साथ ही जवानों के लिए बनने वाले आवास के लिए भी 100 करोड़ रुपए की धनराशि दिए जाने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस के जवान दिन रात प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा में जुटे रहते हैं. साथ ही राज्य के पर्यटन में भी उनकी अहम भूमिका है. इस दौरान वह अपने कर्तव्य को निभाते हुए बलिदान भी दे देते थे. ऐसे में पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है.
पढ़ें-'डॉक्टर' बनी मित्र पुलिस, बेहोश पर्यटक को दिया CPR, मुश्किल वक्त में बचाई जान

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पुलिसकर्मियों में भी खास खुशी दिखाई दी. इस आयोजन के दौरान पुलिस के बड़े अधिकारियों ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि यह दिन राज्य और देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं से राज्य के पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात मिली है. खास तौर पर मेडिकल टेस्ट होने से पुलिस के जवानों को बड़ी राहत मिलेगी. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जल्द ही 1 हजार 800 सौ नई वैकेंसी भी निकल जाएगी और पुलिस को सशक्त और मजबूत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

रानीखेत में एसएसबी ने वीर शहीदों को किया नमन: सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय के परिसर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मुख्य अतिथि एसएसबी के महानिरीक्षक अमित कुमार ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने तथा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है वे हमारे लिए मार्गदर्शक है. सुरक्षा बलों के इतिहास में उनका नाम हमेशा अमर रहेगा. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रानीखेत एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सुरक्षा बलों व छात्र-छात्राओं द्वारा लाई गई मिट्टी से कलश यात्रा निकाली गई.

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को मुख्यमंत्री धामी की श्रद्धांजलि

देहरादून: पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस विभाग के लिए कई घोषणाएं भी की है. देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Uttarakhand
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते सीएम धामी

देशभर में शहीद पुलिसकर्मियों को याद करने के रूप में मनाए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस को आज देहरादून में भी आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में पुलिस विभाग के भी सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने जहां एक तरफ शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में अपनी बात कार्यक्रम के दौरान रखी. वहीं पुलिस विभाग के तमाम जवानों के लिए भी उन्होंने विभिन्न घोषणाएं की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों के लिए दो करोड़ रुपए के फंड को रिलीज करने और पुलिस के जवानों के लिए साल में एक बार सरकारी खर्च पर मेडिकल टेस्ट करवाने की भी घोषणा की.

  • #WATCH | Dehradun: Uttarakhand DGP Ashok Kumar says, "Announcement of annual health check-up is a huge announcement. For the IPS, every year our medical exam is compulsory... When every policeman would get a check-up, then it would be beneficial...This is a huge step for the… pic.twitter.com/vr3LOwwQK6

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-सीएम धामी ने 40 औद्योगिक इकाइयों को ट्रांसफर किए सब्सिडी के ₹90 करोड़, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए केंद्र से मिली धनराशि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग के 1800 खाली पदों को जल्द बनने की बात कही. साथ ही जवानों के लिए बनने वाले आवास के लिए भी 100 करोड़ रुपए की धनराशि दिए जाने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस के जवान दिन रात प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा में जुटे रहते हैं. साथ ही राज्य के पर्यटन में भी उनकी अहम भूमिका है. इस दौरान वह अपने कर्तव्य को निभाते हुए बलिदान भी दे देते थे. ऐसे में पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है.
पढ़ें-'डॉक्टर' बनी मित्र पुलिस, बेहोश पर्यटक को दिया CPR, मुश्किल वक्त में बचाई जान

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पुलिसकर्मियों में भी खास खुशी दिखाई दी. इस आयोजन के दौरान पुलिस के बड़े अधिकारियों ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि यह दिन राज्य और देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं से राज्य के पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात मिली है. खास तौर पर मेडिकल टेस्ट होने से पुलिस के जवानों को बड़ी राहत मिलेगी. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जल्द ही 1 हजार 800 सौ नई वैकेंसी भी निकल जाएगी और पुलिस को सशक्त और मजबूत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

रानीखेत में एसएसबी ने वीर शहीदों को किया नमन: सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय के परिसर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मुख्य अतिथि एसएसबी के महानिरीक्षक अमित कुमार ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने तथा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है वे हमारे लिए मार्गदर्शक है. सुरक्षा बलों के इतिहास में उनका नाम हमेशा अमर रहेगा. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रानीखेत एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सुरक्षा बलों व छात्र-छात्राओं द्वारा लाई गई मिट्टी से कलश यात्रा निकाली गई.

Last Updated : Oct 21, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.