ETV Bharat / state

CM धामी ने दून नगर निगम का किया औचक निरीक्षण, लोगों से पूछी समस्या - Surprise inspection of Dehradun Municipal Corporation

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ अलग ही अंदाज में कामकाज कर रहे हैं. आज सीएम अचानक देहरादून नगर निगम पहुंच गए. औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को सामने देख कर्मचारी भौचक्के रह गए तो वहां अपनी समस्या लेकर आए लोग खुश दिखे. सीएम ने लोगों से पूछा कि उन्हें उनके काम के लिए कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. वहीं अफसरों को लोगों की समस्या दूर करने के लिए अनेक निर्देश दिए.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 11:56 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 12:19 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उनके पहुंचते ही देहरादून नगर निगम में हड़कंप मच गया. इस अवसर पर उन्होंने अनेक कक्षों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम में आने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए. इसके साथ सीएम ने कार्य की टाइमिंग की जानकारी सभी काउंटर पर चस्पा करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगंतुकों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने कार्यों के लिए आए लोगों से बातचीत कर जानकारी ली, साथ ही उनकी परेशानी के बारे में भी पूछा. इसके साथ ही सीएम ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र विंग का निरीक्षण किया.

CM धामी ने दून नगर निगम का किया औचक निरीक्षण.

पढ़ें- AAP ने चारधाम यात्रा को लेकर भाजपा पर साधा निशान, बताया जनविरोधी सरकार

सीएम धामी ने कहा कि उनके द्वारा लगातार विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. कार्यों के सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सीएम ने जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उनके पहुंचते ही देहरादून नगर निगम में हड़कंप मच गया. इस अवसर पर उन्होंने अनेक कक्षों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम में आने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए. इसके साथ सीएम ने कार्य की टाइमिंग की जानकारी सभी काउंटर पर चस्पा करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगंतुकों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने कार्यों के लिए आए लोगों से बातचीत कर जानकारी ली, साथ ही उनकी परेशानी के बारे में भी पूछा. इसके साथ ही सीएम ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र विंग का निरीक्षण किया.

CM धामी ने दून नगर निगम का किया औचक निरीक्षण.

पढ़ें- AAP ने चारधाम यात्रा को लेकर भाजपा पर साधा निशान, बताया जनविरोधी सरकार

सीएम धामी ने कहा कि उनके द्वारा लगातार विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. कार्यों के सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सीएम ने जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 7, 2021, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.