देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उनके पहुंचते ही देहरादून नगर निगम में हड़कंप मच गया. इस अवसर पर उन्होंने अनेक कक्षों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम में आने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए. इसके साथ सीएम ने कार्य की टाइमिंग की जानकारी सभी काउंटर पर चस्पा करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगंतुकों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने कार्यों के लिए आए लोगों से बातचीत कर जानकारी ली, साथ ही उनकी परेशानी के बारे में भी पूछा. इसके साथ ही सीएम ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र विंग का निरीक्षण किया.
पढ़ें- AAP ने चारधाम यात्रा को लेकर भाजपा पर साधा निशान, बताया जनविरोधी सरकार
सीएम धामी ने कहा कि उनके द्वारा लगातार विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. कार्यों के सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सीएम ने जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.