ETV Bharat / state

9 जिलों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सौगात, मुख्यमंत्री ने किया रवाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 9 जिलों के लिए 80 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रवाना किये हैं. कंसंट्रेटर एक निजी संस्था की ओर से दिए गए हैं.

oxygen concentrators
9 जिलों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सौगात
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 8:13 PM IST

देहरादून: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है. इसी के तहत आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैम्प कार्यालय से प्रदेश के 9 जनपदों के लिए 80 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रवाना किये हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक निजी फाउन्डेशन की ओर से राज्य के ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों के लिए दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री धामी की ओर से आज देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपद के लिए यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रवाना किए गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि प्रदेश में हालांकि कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब काफी नीचे आ चुका है, लेकिन अभी भी पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत किया जा रहा है.

पढ़ें: कैबिनेट: श्रीनगर, देहरादून, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में 501 पद सृजित, रोडवेज का निर्णय CM पर

वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में इपिराक माइनिंग इंडिया लि द्वारा सीएसआर के तहत प्रदान की गई बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनपद चमोली के लिए रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एम्बुलेंस चारधाम यात्रा के दौरान लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में मददगार होगी. उन्होंने इस प्रकार के जन सेवा के कार्यों में सहयोगी की सराहना की.

देहरादून: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है. इसी के तहत आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैम्प कार्यालय से प्रदेश के 9 जनपदों के लिए 80 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रवाना किये हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक निजी फाउन्डेशन की ओर से राज्य के ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों के लिए दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री धामी की ओर से आज देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपद के लिए यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रवाना किए गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि प्रदेश में हालांकि कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब काफी नीचे आ चुका है, लेकिन अभी भी पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत किया जा रहा है.

पढ़ें: कैबिनेट: श्रीनगर, देहरादून, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में 501 पद सृजित, रोडवेज का निर्णय CM पर

वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में इपिराक माइनिंग इंडिया लि द्वारा सीएसआर के तहत प्रदान की गई बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनपद चमोली के लिए रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एम्बुलेंस चारधाम यात्रा के दौरान लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में मददगार होगी. उन्होंने इस प्रकार के जन सेवा के कार्यों में सहयोगी की सराहना की.

Last Updated : Jul 14, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.