ऋषिकेश: लॉकडाउन में साइबर ठगों ने ठगी के नए-नए तरीके इजाद किए हैं. इसी में एक है किसी की फेसबुक आईडी हैककर फिर उसके रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर उससे पैसे मांगना. साइबर ठगों ने इस बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी धीरेंद्र सिंह पवार को निशाना बनाया. हैकर्स ने उनकी फेसबुक आइडी हैक कर ली. जिसके बाद ऋषिकेश के एक व्यापारी से रुपयों की पेशकश की.
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के व्यापारी पंकज गुप्ता को बीती रात मुख्यमंत्री के OSD धीरेंद्र सिंह पवार की फेसबुक आईडी से एक मैसेज आया था, जिसमें हैकर ने उनसे 15000 रुपये की मांग की थी. ये पैस उन्हें पेटीएम के जरीए देने की बात कही थी, लेकिन व्यापारी पंकज गुप्ता को कुछ शक हुआ और उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए हैकर का नंबर लिया.
पढ़ें- नैनीताल: पुलिस हिरासत से भागे कैदी का शव पेड़ से लटका मिला
इसके बाद गुप्ता ने पवार से संपर्क किया है, लेकिन गुप्ता की पवार से बात नहीं हो पाई. गुप्ता ने मामले की जानकारी राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल को दी. उन्होंने इस बार में पवार को बताया. जिसके बाद पवार ने साइबर पुलिस को मामले से अवगत कराया. पवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.