देहरादून: प्रदेश सरकार अपने खर्च से दिल्ली में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों को वापस लाने जा रही है. इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने कैबिनेट रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात कर प्रदेश के प्रवासियों के लिए रेल सुविधा मुहैया कराने की मांग की थी, जिसके लिए रेल मंत्री ने हामी भरी है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इसके लिए रेल मंत्री को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस संबंध में बात हुई है. उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया था कि दिल्ली में करीब 40 हजार के करीब उत्तराखंड के प्रवासी लोग वापस आना चाहते हैं, जिसे रेल मंत्री ने स्वीकर कर लिया है.
ये भी पढ़ें: नैनीतालः लॉकडाउन से रिक्शा चालकों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट, बोले- अब क्या खाएं
इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को अपना प्लान बनाकर देने को कहा है, जिसके बाद लोगों को रेल सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दो स्थान पर रेल रोके जाने के अनुरोध को भी रेल मंत्री ने स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें: लक्सर में फंसे 200 प्रवासी, प्रशासन ने कराई रहने-खाने की व्यवस्था
वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पंजीकरण कराने वाले प्रवासियों को लाने के लिए राज्य सरकार, मेडिकल नियमों का पालन सुनिश्चित करवाएगी. उन्होंने बताया कि प्रवासियों को रेल और बस से लाने का जो खर्च आएगा उसका भार राज्य सरकार स्वयं उठाएगी.