देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के निदेशक मण्डल की पांचवी बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा की गई.
बता दें कि बैठक में यूकाडा को कम्पनी एक्ट के तहत पंजीकृत कराये जाने का निर्णय लिया गया. अभी तक यूकाडा का पंजीकरण सोसाइटी एक्ट के तहत किया गया है. जिससे वाणिज्यिक गतिविधियों के संचालन में कठिनाई आ रही थी. इसके अतिरिक्त बैठक में एक डबल इंजन हेलीकाप्टर के क्रय किये जाने पर भी सहमति बनी है. इसके लिये मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि क्रय प्रक्रिया के लिये सभी आवश्यक तकनीकी पहलुओं का अध्ययन के साथ ही तकनीकी समिति का गठन कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.
इसके साथ ही सीएम ने राजकीय वायुयान बी 200 की शीघ्र मरम्मत के भी निर्देश दिए. उन्होंने यूकाडा द्वारा किराये पर लिए जाने वालों सिंगल एवं डबल इंजन हेलीकाप्टर के किराये के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का पालन सुनिश्चित करने तथा अन्य राज्यों में इससे सम्बन्धित प्रकियाओं का अध्ययन किये जाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक समाप्त, 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर
वहीं, बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हेली सेवाओं के विस्तार पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है. इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किये जाने चाहिए. इससे मौजूदा हेलीपैड के सृदृढ़ीकरण, नये हेलीपैड के निर्माण और चारधाम यात्रा के साथ पर्यटन क्षेत्र में निजी भागीदारी एवं निवेश आदि को बढ़ावा मिलेगा.