ETV Bharat / state

विपिन सांघी ने ढकरानी सिविल कोर्ट में नए भवन का किया उद्घाटन, कहा-अंग्रेजों के समय के कानून में बदलाव की जरूरत - ढकरानी सिविल कोर्ट में भवन का उद्घाटन

Chief JusticeVipin Sanghi reached Dhakrani Civil Court in vikasnagar विकासनगर के ढकरानी सिविल कोर्ट परिसर में चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने 5 करोड़ की लागत से तैयार नए भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर हाईकोर्ट के सीनियर जज मनोज कुमार तिवारी और शरद कुमार शर्मा भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 10:18 PM IST

विपिन सांघी ने ढकरानी सिविल कोर्ट में नए भवन का किया उद्घाटन

विकासनगर: उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ढकरानी सिविल कोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने कोर्ट परिसर में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं और कोर्ट के न्यायाधीशों ने चीफ जस्टिस का अभिवादन किया.

5 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नया भवन: विकास नगर में सिविल एवं दंड न्यायालय की इस नवनिर्मित बिल्डिंग को पीडब्ल्यूडी ने 20 महीने में तैयार किया है. तकरीबन 5 करोड़ की लागत से तैयार बिल्डिंग नई तकनीकी सुविधाओं से लैस है. इस बिल्डिंग में दो न्यायालय कक्ष, लाइब्रेरी, स्टोर, अधिवक्ता कक्ष, समेत अन्य कई सुविधाएं मौजूद हैं. उम्मीद है कि मौजूदा वक्त में सिविल कोर्ट ढकरानी में 14 हजार से भी ज्यादा केस लंबित हैं, जिन्हें अब जल्द ही निपटाया जाएगा.

चीफ जस्टिस ने लंबित मामलों पर जताई चिंता: चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया. चीफ जस्टिस ने न्यायालय में लंबित मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में न्यायालय में बहुत बड़ी तादात में वाद लंबित हैं, जिन्हें अब जल्द सुना जाएगा. उन्होंने कहा कि नवनिर्मित भवन वादों को निपटने में अहम भूमिका अदा करेगा.
ये भी पढ़ें: डकैती-मारपीट केस: HC ने सेशन जज देहरादून के आदेश को सही माना, आरोपियों की जमानत याचिका की खारिज

जजमेंट को छोटा लिखने की जरूरत: चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने कहा कि मौजूदा वक्त में जजमेंट को छोटा लिखने की जरूरत है. साथ ही ब्रिटिश हुकूमत के जिन कानून के हिसाब से हम न्याय प्रणाली को चला रहे हैं, उसमें बड़े पैमाने पर बदलाव की आवश्यकता है. जिससे जजमेंट में ज्यादा समय ना लगे. बता दें कि चीफ जस्टिस विपिन सांघी 26 अक्टूबर को सेवानिवृत हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कालूसिद्ध में खनन के लिए बनाए गेट को शिफ्ट करने का मामला, HC ने DM और SSP को दिए कार्रवाई के आदेश

विपिन सांघी ने ढकरानी सिविल कोर्ट में नए भवन का किया उद्घाटन

विकासनगर: उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ढकरानी सिविल कोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने कोर्ट परिसर में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं और कोर्ट के न्यायाधीशों ने चीफ जस्टिस का अभिवादन किया.

5 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नया भवन: विकास नगर में सिविल एवं दंड न्यायालय की इस नवनिर्मित बिल्डिंग को पीडब्ल्यूडी ने 20 महीने में तैयार किया है. तकरीबन 5 करोड़ की लागत से तैयार बिल्डिंग नई तकनीकी सुविधाओं से लैस है. इस बिल्डिंग में दो न्यायालय कक्ष, लाइब्रेरी, स्टोर, अधिवक्ता कक्ष, समेत अन्य कई सुविधाएं मौजूद हैं. उम्मीद है कि मौजूदा वक्त में सिविल कोर्ट ढकरानी में 14 हजार से भी ज्यादा केस लंबित हैं, जिन्हें अब जल्द ही निपटाया जाएगा.

चीफ जस्टिस ने लंबित मामलों पर जताई चिंता: चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया. चीफ जस्टिस ने न्यायालय में लंबित मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में न्यायालय में बहुत बड़ी तादात में वाद लंबित हैं, जिन्हें अब जल्द सुना जाएगा. उन्होंने कहा कि नवनिर्मित भवन वादों को निपटने में अहम भूमिका अदा करेगा.
ये भी पढ़ें: डकैती-मारपीट केस: HC ने सेशन जज देहरादून के आदेश को सही माना, आरोपियों की जमानत याचिका की खारिज

जजमेंट को छोटा लिखने की जरूरत: चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने कहा कि मौजूदा वक्त में जजमेंट को छोटा लिखने की जरूरत है. साथ ही ब्रिटिश हुकूमत के जिन कानून के हिसाब से हम न्याय प्रणाली को चला रहे हैं, उसमें बड़े पैमाने पर बदलाव की आवश्यकता है. जिससे जजमेंट में ज्यादा समय ना लगे. बता दें कि चीफ जस्टिस विपिन सांघी 26 अक्टूबर को सेवानिवृत हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कालूसिद्ध में खनन के लिए बनाए गेट को शिफ्ट करने का मामला, HC ने DM और SSP को दिए कार्रवाई के आदेश

Last Updated : Oct 21, 2023, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.