देहरादून: लॉकडाउन के दौरान सरकार और आरबीआई ने बैंक लोन की ईएमआई जमा करने के लिए तीन महीने तक का समय दिया है. जिसका फायदा उठाने के लिए साइबर ठग काफी सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में फर्जी बैंक अधिकारी और कर्मचारी बन कर लोगों को फोन कर रहे हैं.
साथ ही बैंक से जुड़ी जानकारी, पिन और ओटीपी नंबर लेकर बैंक खाते में जमा रकम को उड़ा रहे हैं. वहीं साइबर पुलिस द्वारा लोगों से अपील किया जा रहा है कि वास्तविक वेबसाइट पर जाकर सही सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करें.
बता दें कि, लॉकडाउन के कारण 31 मई तक किसी भी तरह के लोन की ईएमआई नहीं वसूलने के लिए बैंकों को निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में साइबर ठग इसे अपने फायदे में देख रहे हैं. साइबर ठग खुद को बैंक कर्मचारी या फिर अधिकारी बताकर ईएमआई पोस्टपोन का झांसा देकर बैंक खाते से जुड़ी डिटेल, पिन और ओटीपी नंबर की जानकारी लेकर ठग रहे हैं. जिसको लेकर साइबर पुलिस काफी सतर्क हो गई है. साथ ही, लोगों से सही जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट चेक करने की अपील कर रही है.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम: धार्मिक कार्यक्रमों पर भी लॉकडाउन का असर, गरुड़ छाड़ मेला रद्द
सीओ साइबर अंकुश मिश्रा ने बताया की बैंक लोन ईएमआई पोस्टपोन का झांसा देकर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में रहकर मोबाइल और सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसका फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं. साइबर पुलिस की अपील है कि वास्तविक वेबसाइट पर जाकर ही सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करें.