ETV Bharat / state

देहरादून: पतंजलि स्टोर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत - पतंजलि स्टोर दिलाने के नाम पर ठगी

राजधानी देहरादून में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने द्वारका एनक्लेव निवासी पुष्पेंद्र कुमार से पतंजलि स्टोर दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए.

Dehradun Patanjali Store
देहरादून फ्रॉड
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 4:31 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में पंतजलि स्टोर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने रायपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर ठगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें, रायपुर थाना पुलिस को सहस्त्रधारा रोड के द्वारका एनक्लेव निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने तहरीर में बताया है कि वह पंतजलि स्टोर खोलना चाहता थे. उसके लिए इंटरनेट पर पंतजलि स्टोर खोलने की एक वेबसाइट मिली, जिसमें दिए गए नंबर पर पुष्पेंद्र ने संपर्क किया तो ठगों ने खुद का अपना सुनील कुमार बताकर पंतजलि का मैनेजर बताते हुए स्टोर खोलने की प्रक्रिया बताई और कहा कि लॉकडाउन के कारण से सब काम ऑनलाइन ही होंगे.

साथ ही स्टोर के रजिस्ट्रेशन के लिए 25 हजार लिए गए, जिसके बाद व्हाट्सएप नंबर पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भेजा गया. पुष्पेंद्र ने स्टोर खोलने के नाम पर विभिन्न प्रकार की प्रोसेस के लिए 26 अगस्त से 31 अगस्त तक करीब 2 लाख 75 हजार रुपए बैंक के खाते में जमा कराए गए. इसके बाद 30 हजार रुपय फिर से जमा करवाये गए. करीब तीन लाख रुपए जमा करने के बाद जब पुष्पेंद्र ने स्टोर खोलने की बात कही तो आरोपी स्टोर खोलने के नाम पर टालने लग गया था.

पढ़ें- LBS अकादमी में फटा कोरोना बम, 33 ट्रेनी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर साइबर एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: राजधानी देहरादून में पंतजलि स्टोर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने रायपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर ठगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें, रायपुर थाना पुलिस को सहस्त्रधारा रोड के द्वारका एनक्लेव निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने तहरीर में बताया है कि वह पंतजलि स्टोर खोलना चाहता थे. उसके लिए इंटरनेट पर पंतजलि स्टोर खोलने की एक वेबसाइट मिली, जिसमें दिए गए नंबर पर पुष्पेंद्र ने संपर्क किया तो ठगों ने खुद का अपना सुनील कुमार बताकर पंतजलि का मैनेजर बताते हुए स्टोर खोलने की प्रक्रिया बताई और कहा कि लॉकडाउन के कारण से सब काम ऑनलाइन ही होंगे.

साथ ही स्टोर के रजिस्ट्रेशन के लिए 25 हजार लिए गए, जिसके बाद व्हाट्सएप नंबर पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भेजा गया. पुष्पेंद्र ने स्टोर खोलने के नाम पर विभिन्न प्रकार की प्रोसेस के लिए 26 अगस्त से 31 अगस्त तक करीब 2 लाख 75 हजार रुपए बैंक के खाते में जमा कराए गए. इसके बाद 30 हजार रुपय फिर से जमा करवाये गए. करीब तीन लाख रुपए जमा करने के बाद जब पुष्पेंद्र ने स्टोर खोलने की बात कही तो आरोपी स्टोर खोलने के नाम पर टालने लग गया था.

पढ़ें- LBS अकादमी में फटा कोरोना बम, 33 ट्रेनी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर साइबर एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 21, 2020, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.