ETV Bharat / state

ऋषिकेश: आठ महीने बाद पर्यटकों के लिए खुली चौरासी कुटिया - chaurasi-kutiya opened after 8 months

आज से पर्यटकों के लिए योग-ध्यान और साधना का केंद्र चौरासी कुटिया को खोल दिया गया है.

chaurasi-kutiya-open-for-tourists-after-8-months
8 महीने बाद पर्यटकों के लिए खुली चौरासी कुटिया
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 4:26 PM IST

ऋषिकेश: बीटल्स और महर्षि महेश योगी के भावतीत योग ध्यान केंद्र 84 कुटिया को आज से राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने खोल दिया है. कोरोना महामारी के कारण 84 कुटिया पिछले 8 महीने से बंद थी. यहां पहुंचने वालों के लिए पार्क प्रशासन ने शुल्क भी निर्धारित किया है.

8 महीने बाद पर्यटकों के लिए खुली चौरासी कुटिया.
कोरोना वायरस के कारण पिछले 8 महीने से बंद रामझूला के शंकराचार्य नगर स्थित चौरासी कुटिया को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. आज से पर्यटक एक बार फिर से 84 कुटिया का दीदार कर सकते हैं. राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किए हैं. पार्क प्रशासन ने यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए 600, देशी पर्यटकों के लिए 300 और छात्रों के लिए 200 शुल्क निर्धारित किया है. अब एक बार फिर से यहां पर पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है.

पढ़ें- 'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी

बता दें कि 84 कुटिया राजाजी टाइगर रिजर्व के लिए राजस्व का एक बड़ा साधन है. मगर, कोरोना महामारी के कारण पार्क प्रशासन को 84 कुटिया को बंद करना पड़ा था. जिसके कारण लाखों के राजस्व का नुकसान हुआ है.

ऋषिकेश: बीटल्स और महर्षि महेश योगी के भावतीत योग ध्यान केंद्र 84 कुटिया को आज से राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने खोल दिया है. कोरोना महामारी के कारण 84 कुटिया पिछले 8 महीने से बंद थी. यहां पहुंचने वालों के लिए पार्क प्रशासन ने शुल्क भी निर्धारित किया है.

8 महीने बाद पर्यटकों के लिए खुली चौरासी कुटिया.
कोरोना वायरस के कारण पिछले 8 महीने से बंद रामझूला के शंकराचार्य नगर स्थित चौरासी कुटिया को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. आज से पर्यटक एक बार फिर से 84 कुटिया का दीदार कर सकते हैं. राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किए हैं. पार्क प्रशासन ने यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए 600, देशी पर्यटकों के लिए 300 और छात्रों के लिए 200 शुल्क निर्धारित किया है. अब एक बार फिर से यहां पर पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है.

पढ़ें- 'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी

बता दें कि 84 कुटिया राजाजी टाइगर रिजर्व के लिए राजस्व का एक बड़ा साधन है. मगर, कोरोना महामारी के कारण पार्क प्रशासन को 84 कुटिया को बंद करना पड़ा था. जिसके कारण लाखों के राजस्व का नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.