देहरादून: आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आरोप पत्र समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन नवप्रभात ने की. बैठक में भाजपा सरकार के खिलाफ तथ्यों पर आधारित चार्जशीट को लेकर चर्चा की गई. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित की गई चार्जशीट कमेटी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा उपस्थित रहे.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज चार्जशीट कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. इसमें कई विषयों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि अब जबकि आरोप पत्र को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं तो इसमें तमाम कांग्रेसी साथियों से उनके सुझाव भी मांगे जा रहे हैं. उसके बाद जब तथ्यों पर आधारित चार्जशीट तैयार हो जाएगी तब उसे जनता के सम्मुख रखा जाएगा.
पढ़ें- BRD कॉलेज के बाहर फायरिंग की सूचना से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कांग्रेस त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार के कामकाज को लेकर तथ्यों पर आधारित चार्जशीट तैयार कर रही है. कांग्रेस सरकार की खामियों को उजागर करते हुए चार्जशीट को जनता के समक्ष रखेगी.