ETV Bharat / state

शुक्रवार को 4587 यात्री पहुंचे चारधाम, अबतक 57065 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - Gangotri Dham

आज 4,587 यात्री चारधाम पहुंचे. अबतक चारधामों का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 57 हजार को पार कर चुकी है.

chardham-yatra-in-uttarakhand
अबतक 57065 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 8:08 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन और हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार चारधाम यात्रा चल रही है. सरकार के श्रद्धालुओं की सीमिता संख्या पर लगी रोक भी हटा दी है. अब सभी यात्री कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चारोंधामों में जा सकते है. शुक्रवार शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 1,274, केदारनाथ धाम में 2,392, गंगोत्री धाम में 528, यमुनोत्री धाम में 393 श्रद्धालु पहुंचे. आज चाराधामों में कुल दर्शनार्थियों की संख्या 4,587 रही.

पढ़ें- ड्रोन उद्योग बैठक में बोले सिंधिया- उत्तराखंड को बनाना है ड्रोन स्पोर्ट्स का केंद्र

वहीं, 18 सितंबर से 8 अक्टूबर तक अगर चारधाम पहुंचे कुल यात्रियों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 57,065 पहुंच गया है. 1 से 7 अक्टूबर के बीच हेलीकाप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 2824 है. वहीं, आज 968 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब और लोकपाल मंदिर पहुंचे.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन और हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार चारधाम यात्रा चल रही है. सरकार के श्रद्धालुओं की सीमिता संख्या पर लगी रोक भी हटा दी है. अब सभी यात्री कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चारोंधामों में जा सकते है. शुक्रवार शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 1,274, केदारनाथ धाम में 2,392, गंगोत्री धाम में 528, यमुनोत्री धाम में 393 श्रद्धालु पहुंचे. आज चाराधामों में कुल दर्शनार्थियों की संख्या 4,587 रही.

पढ़ें- ड्रोन उद्योग बैठक में बोले सिंधिया- उत्तराखंड को बनाना है ड्रोन स्पोर्ट्स का केंद्र

वहीं, 18 सितंबर से 8 अक्टूबर तक अगर चारधाम पहुंचे कुल यात्रियों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 57,065 पहुंच गया है. 1 से 7 अक्टूबर के बीच हेलीकाप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 2824 है. वहीं, आज 968 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब और लोकपाल मंदिर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.