ऋषिकेश: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह है. वहीं राम मंदिर निर्माण में चारों धामों की मिट्टी और पंच प्रयाग के जल का भी प्रयोग किया जाएगा. आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता चारों धामों का जल और मिट्टी लेकर रवाना हुए.
आयोध्या रामलला मंदिर निर्माण के लिए देवभूमि उत्तराखंड के पांच प्रयागों का जल और चारों धाम की मिट्टी लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रवाना हुए. बता दें पंचप्रयाग के जल और चारधाम की मिट्टी लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान स्थानीय राम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया.
पढ़ें: पिथौरागढ़: बारिश से दरक रही पहाड़ी, खौफ में जिंदगानी
मिट्टी और जल हरिद्वार स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में सबसे पहले पहुंचेगा. जहां से परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरक्षा के साथ अपनी निगरानी में मिट्टी और गंगाजल अयोध्या पहुंचाएंगे. कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़े उत्साहित नजर आए.