विकासनगर: पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में सम्मिलित व्यक्तियों पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा इसके खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से 1.9 किलो चरस बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित 1 लाख 90 हजार बताई जा रही है.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि चरस ट्यूनी से खरीदकर मजदूरों और स्कूलों व कॉलेजों में छात्रों को छोटी-छोटी मात्रा में ऊंचे दामों पर बेचता है, जिससे भारी मात्रा में मुनाफा होता है. वहीं आरोपी द्वारा अन्य नशा तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई.
यह भी पढ़े: देहरादून: लाइनमैन की करंट लगने से मौत, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
वहीं एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मन बहादुर पुत्र धन बहादुर निवासी ग्राम नयाली पोस्ट केराड तहसील ट्यूनी का रहने वाला है. उसके पास से 1.900 किलो चरस बरामद की गई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.