ETV Bharat / state

सीपीयू की कार्यशैली में होगा फेरबदल, पुलिस मुख्यालय स्तर पर होगी कार्रवाई

लगातार शिकायत मिलने के बाद सीपीयू की कार्यशैली में जल्द ही फेरबदल किया जाएगा और कांवड़ मेले के बाद नए सिरे से जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. साथ ही पुलिस मुख्यालय स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी.

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 10:39 AM IST

सीपीयू की कार्यशैली में होगा फेरबदल

देहरादून: उत्तराखंड में स्कॉटलैंड पुलिस की तर्ज पर तैयार की गई सीपीयू पुलिस की कार्यशैली पर लगातार उठ रहे सवालों के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय जल्द ही सीपीयू की समीक्षा करेगा. कांवड़ मेले के बाद फेरबदल कर नए सिरे से जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. राज्य में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने व ट्रैफिक सुधार मामलों के लिए गठित की गई सिटी पेट्रोल यूनिट मात्र चालान काटने तक सीमित रह चुकी है.

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड

बता दें, सीपीयू की जिम्मेदारी को अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया जाएगा. ट्रैफिक कंट्रोल करने के साथ ही स्ट्रीट क्राइम, ड्रंक एंड ड्राइव और छोटे अपराधों अंकुश लगाने की जिम्मेदारी तय की जाएगी. इसकी हर महीने समीक्षा की जाएगी. इस दौरान अपना काम ठीक से न करने वालों कों टीम से हटाकर सिविल पुलिस में स्थानांतरण कर दिया जाएगा.

डीजी अशोक कुमार ने भी माना है कि सीपीयू अपनी विशेषता से हटकर कार्य कर रही है. यह देखा गया कि सीपीयू ट्रैफिक एनफोर्समेंट और चालान काटने में ही ड्यूटी निभा रही है, जबकि सीपीयू का गठन मूल रूप से स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए किया गया था. वर्तमान में देखा नहीं जा रहा है. शहरों में चेन स्नेचिंग, टप्पेबाजी, रैश ड्राइविंग जैसे अन्य छोटे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सीपीयू की जिम्मेदारी तय की गई है. लेकिन इन मूल जिम्मेदारियों को छोड़ सीपीयू ट्रैफिक इंफोर्समेंट में चालान काटने तक सीमित नजर आ रही है.

पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: आज भी यादों में जिंदा हैं शहीद मेजर राजेश अधिकारी

डीजी ने बताया कि नई जिम्मेदारियों वाली सीपीयू की मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर की जाएगी और किसी तरह की कमी पाए जाने पर जिम्मेदार सीपीयू कर्मी को तत्काल टीम से हटाकर सिविल पुलिस में भेजा जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में स्कॉटलैंड पुलिस की तर्ज पर तैयार की गई सीपीयू पुलिस की कार्यशैली पर लगातार उठ रहे सवालों के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय जल्द ही सीपीयू की समीक्षा करेगा. कांवड़ मेले के बाद फेरबदल कर नए सिरे से जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. राज्य में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने व ट्रैफिक सुधार मामलों के लिए गठित की गई सिटी पेट्रोल यूनिट मात्र चालान काटने तक सीमित रह चुकी है.

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड

बता दें, सीपीयू की जिम्मेदारी को अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया जाएगा. ट्रैफिक कंट्रोल करने के साथ ही स्ट्रीट क्राइम, ड्रंक एंड ड्राइव और छोटे अपराधों अंकुश लगाने की जिम्मेदारी तय की जाएगी. इसकी हर महीने समीक्षा की जाएगी. इस दौरान अपना काम ठीक से न करने वालों कों टीम से हटाकर सिविल पुलिस में स्थानांतरण कर दिया जाएगा.

डीजी अशोक कुमार ने भी माना है कि सीपीयू अपनी विशेषता से हटकर कार्य कर रही है. यह देखा गया कि सीपीयू ट्रैफिक एनफोर्समेंट और चालान काटने में ही ड्यूटी निभा रही है, जबकि सीपीयू का गठन मूल रूप से स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए किया गया था. वर्तमान में देखा नहीं जा रहा है. शहरों में चेन स्नेचिंग, टप्पेबाजी, रैश ड्राइविंग जैसे अन्य छोटे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सीपीयू की जिम्मेदारी तय की गई है. लेकिन इन मूल जिम्मेदारियों को छोड़ सीपीयू ट्रैफिक इंफोर्समेंट में चालान काटने तक सीमित नजर आ रही है.

पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: आज भी यादों में जिंदा हैं शहीद मेजर राजेश अधिकारी

डीजी ने बताया कि नई जिम्मेदारियों वाली सीपीयू की मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर की जाएगी और किसी तरह की कमी पाए जाने पर जिम्मेदार सीपीयू कर्मी को तत्काल टीम से हटाकर सिविल पुलिस में भेजा जाएगा.

Intro:pls नोट desk-इस खबर की feed live u 08 भेजी गई हैं। feed ID- "DG Cpu"


summary- लगातार भारी शिकायतों के मद्देनजर सीपीयू की कार्यशैली में नए सिरे से फेरबदल, सीपीयू की कार्यप्रणाली पर लगातार उठ रहे सवालियां निशान राज्य में स्ट्रीट क्राइम व ट्रेफिक कंट्रोल के लिए बनाई गई सीपीयू चालान काटने तक सीमित, कांवड़ मेले के बाद सीपीयू को नए सिरे से दी जाएगी जिम्मेदारियां।


उत्तराखंड में हाईटेक पुलिस की तर्ज पर तैयार की गई सीपीयू पुलिस के कार्यशैली ऊपर लगातार उठ रहे सवालों के मध्य नजर पुलिस मुख्यालय जल्द हो आने वाले दिनों में सीपीयू की समीक्षा कर नए सिरे से कार्रवाई पर फेरबदल कर जिम्मेदारी सौंपने जा रही है। राज्य में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने व ट्रैफिक सुधार मामलों के लिए गठित की गई सिटी पेट्रोल यूनिट मात्र चालान काटने तक सीमित रह चुकी है। इस संबंध में लगातार आ रही शिकायतों के दृष्टिगत कांवड़ मेले के उपरांत पुलिस मुख्यालय द्वारा सीपीयू की समीक्षा बैठक कर सिटी पेट्रोल यूनिट को जवाबदेही बनाकर अलग-अलग तरह की पुलिसिंग की जिम्मेदारी देने जा रही है।


Body:कावड़ मेला की बाद सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू ) की कार्यशैली में फेरबदल किया जा रहा है . इस मामले में समीक्षा बैठक कर नए सिरे से सीपीओ की कार्यशैली को आंका जाएगा।
जिम्मेदारी के मुताबिक सीपीयू की जिम्मेदारी को अलग-अलग भागों में बांट दिया जाएगा ट्रैफिक कंट्रोल करने के साथ ही मुख्यतः स्ट्रीट क्राइम,ड्रंकन ड्राइव और शहरों में छोटे अपराधों अंकुश लगाने की जिम्मेदारी तय की जाएगी। सीपीयू को नए सिरे से दिए जाने वाली जिम्मेदारियों की हर महीने समीक्षा की जाएगी इस दौरान अपनी जवाबदेही पूरी ना करने वाले सीपीयू कर्मियों को टीम से हटाकर सिविल पुलिस में स्थानांतरण कर दिया जाएगा।




Conclusion:डीजी अशोक कुमार ने माना कि सीपीयू मुख्यतः अपने विशेषता से हटकर कार्य कर रही है यह देखा गया कि सीपीयू ट्रैफिक एनफोर्समेंट और चालान काटने में ही ड्यूटी निभा रही है जबकि सीपीयू का गठन मूल रूप से स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए किया गया था। वर्तमान में देखा नहीं जा रहा है। शहरों में चैन स्नैचिंग, टप्पेबाजी रेस ड्राइविंग जैसे अन्य छोटे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सीपीयू की जिम्मेदारी तय की गई है। लेकिन इन मूल जिम्मेदारियों को छोड़ सीपीयू ट्रेफिक इंफोर्समेंट में चालान काटने तक सीमित नजर आ रही है।
डीजी ने माना कि सीपीयू अपने मूल जिम्मेदारी को छोड़ ट्रैफिक व्यवस्था और चालान काटने में कार्रवाई कर रही है जबकि अब नए सिरे से सीपीओ की जिम्मेदारी तय की जाएगी जिसमें शत-प्रतिशत अलग अलग दिए गए नई जिम्मेदारियों पर सिटी पेट्रोल यूनिट सीपीयू की मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर की जाएगी किसी तरह की ताई जिम्मेदारी पर कमी पाए जाने पर जिम्मेदार सीपीयू कर्मी को तत्काल टीम से हटाकर सिविल पुलिस में भेजा जाएगा।

वह इस संबंध में उत्तराखंड में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि कांवड़ मेले के बाद समीक्षा की बैठक कर सीपीयू की मूल जिम्मेदारी को जवाब दे बनाकर तय किया जाएगा हर तीसरे माह में इसकी समीक्षा की जाएगी जिसके बाद ते जिम्मेदारी को पुराना करने वाले सीपीयू कर्मी को हटाकर सिविल पुलिस में तैनात किया जाएगा

बाईट-अशोक कुमार, महानिदेशक ,अपराध व कानून व्यवस्था, उत्तराखंड



Report
paramjeet Singh
7200628
dehradun
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.