देहरादूनः उत्तराखंड में डीएलएड परीक्षा को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है. इसमें नए नियमों के तहत परीक्षार्थियों को राहत भी दी गयी है. नियमों में गृह जनपद की बाध्यता को खत्म किया गया है तो सीट कोटे में भी निर्णय लिया गया है. नियमों में बदलाव के बाद आगामी डीएलएड परीक्षा के दौरान इन नियमों को फॉलो किया जाएगा.
राज्य में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के कुछ नियमों में बदलाव किया गया है. डीएलएड के तहत अब तक गृह जनपद में ही परीक्षा देने की बाध्यता के नियम को बदला गया है. इसमें परीक्षार्थियों को राहत देते हुए इस नियम को समाप्त कर दिया है.इसके बाद परीक्षार्थी किसी भी जिले में डीएलएड की परीक्षा दे सकेंगे. खास बात ये है कि जिलों में भी वरीयता के आधार पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटित किये जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दिवाली से पहले पिटकुल का तोहफा, सरकार को दिए लाभ में मिले 4 करोड़ रुपये
यही नहीं नए नियमों में अब सीट कोटे को विषयवार तय किया गया है.यानी अब विज्ञान और कला वर्ग की जगह जूलॉजी, जियोग्राफी, गणित, कैमिस्ट्री जैसे सभी विषयों का कोटा तय हुआ है. डीएलएड परीक्षार्थियों की सहूलियत को देखते हुए नियमों में बदलाव किया गया है.जिससे परीक्षार्थियों को खासा फायदा होगा. बता दें कि डीएलएड की परीक्षा दिसंबर तक कराए जाने की उम्मीद है.