ETV Bharat / state

SSP कार्यालय की व्यवस्थाओं में बदलाव, फरियादी खुद ही लेकर जाएंगे शिकायत - देहरादून हिंदी समाचार

दून में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए एसएसपी कार्यालय में व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किए गए हैं. इस बदलाव के तहत अब फरियादी खुद ही अपनी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय जाएगा और किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होगी.

dehradun
एसएसपी कार्यालय की व्यवस्थाओं में बदलाव
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:59 PM IST

देहरादून: प्रदेशभर में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी के सभी सरकारी विभागों में कोरोना संक्रमण से बचने के जतन किए जा रहे हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसएसपी कार्यालय की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि आज से एसएसपी कार्यालय में सिर्फ पीड़ित ही एसएसपी से मिलने जा सकेगा. इसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति को एसएसपी से मिलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. साथ ही लोग इंटरकॉम के माध्यम से भी एसएसपी से बात कर सकेंगे.

दरअसल, एसएसपी कार्यालय में रोजाना फरियादियों, वकीलों और पैरोकार का आना-जाना लगा रहता है. उधर वर्तमान में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. ऐसे में एसएसपी कार्यालय में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किए गए हैं. नई व्यवस्था के तहत एसएसपी कार्यालय के बाहर ही फरियादियों को बैठाया जाएगा. वहीं पर ही चालान जमा करने के लिए काउंटर की व्यवस्था की गई है. चालान भुगनाने के समय में भी थानेवार बदलाव कर दिया गया है. अब नेहरू कॉलोनी थाना इलाके से संबंधित चालान 11 बजे के बाद, जबकि सदर और अन्य इलाकों के चालान 2 बजे तक ही जमा हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में ओलावृष्टि से सेब की फसल तबाह, काश्तकारों ने की मुआवजे की मांग

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कार्यालय में नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं, जिससे एसएसपी कार्यालय कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों का बचाव कर सके. इससे पहले फरियादियों के साथ कई लोग शिकायत लेकर आते थे, लेकिन अब फरियादी खुद ही अपनी शिकायत ले कर आएगा. इस नई व्यवस्था के तहत लोगों को भी सहयोग करना होगा.

देहरादून: प्रदेशभर में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी के सभी सरकारी विभागों में कोरोना संक्रमण से बचने के जतन किए जा रहे हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसएसपी कार्यालय की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि आज से एसएसपी कार्यालय में सिर्फ पीड़ित ही एसएसपी से मिलने जा सकेगा. इसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति को एसएसपी से मिलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. साथ ही लोग इंटरकॉम के माध्यम से भी एसएसपी से बात कर सकेंगे.

दरअसल, एसएसपी कार्यालय में रोजाना फरियादियों, वकीलों और पैरोकार का आना-जाना लगा रहता है. उधर वर्तमान में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. ऐसे में एसएसपी कार्यालय में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किए गए हैं. नई व्यवस्था के तहत एसएसपी कार्यालय के बाहर ही फरियादियों को बैठाया जाएगा. वहीं पर ही चालान जमा करने के लिए काउंटर की व्यवस्था की गई है. चालान भुगनाने के समय में भी थानेवार बदलाव कर दिया गया है. अब नेहरू कॉलोनी थाना इलाके से संबंधित चालान 11 बजे के बाद, जबकि सदर और अन्य इलाकों के चालान 2 बजे तक ही जमा हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में ओलावृष्टि से सेब की फसल तबाह, काश्तकारों ने की मुआवजे की मांग

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कार्यालय में नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं, जिससे एसएसपी कार्यालय कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों का बचाव कर सके. इससे पहले फरियादियों के साथ कई लोग शिकायत लेकर आते थे, लेकिन अब फरियादी खुद ही अपनी शिकायत ले कर आएगा. इस नई व्यवस्था के तहत लोगों को भी सहयोग करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.