देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है, जिसका आदेश शुक्रवार को ही जारी हुआ है.
निर्वाचन आयोग कभी भी विधानसभा चुनाव की तरीखों की घोषणा कर सकता है. इसीलिए आचार संहिता लगने से पहले धामी सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है. शुक्रवार को शासन स्तर पर जिन अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया गया है, उनमें आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन से अपर मुख्य सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी हटाई गई है, जबकि सचिव के तौर पर आईएएस रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव गृह एवं कारागार को भी अवमुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें- मुख्य सचिव एसएस संधू की नोडल अफसरों के साथ बैठक, कोरोना को लेकर एक्टिव रहने के निर्देश
एक दिन पहले ही आबकारी विभाग में भी नितिन भदौरिया से आयुक्त पद हटाकर हरीश चंद्र सेमवाल को नई जिम्मेदारी दी गई थी, जबकि सचिव पद पर पहले ही हरीश चंद्र सेमवाल को आबकारी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई थी.