देहरादून: उत्तराखंड शासन से 6 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ी तबादला सूची जारी की गई है. इसमें मीनाक्षी सुंदरम को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा विनोद सुमन से सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी वापस लेते हुए सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. बाकी विभाग विनोद सुमन के पास पहले की तरह ही बने रहेंगे.
दीपेंद्र कुमार चौधरी से सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी वापस ली गई है. दीपेंद्र चौधरी को सचिव सचिवालय प्रशासन और सामान्य प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. दीपेंद्र चौधरी के पास सैनिक कल्याण की जिम्मेदारी बनी रहेगी. इसी तरह विनीत कुमार को निदेशक आईटीडीए और निदेशक यूसेक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. विनीत कुमार को यह जिम्मेदारी IAS नितिका खंडेलवाल के मैटरनिटी लीव पर जाने के कारण उनकी जगह दी गयी है. रणवीर सिंह चौहान से निदेशक उद्यान की जिम्मेदारी वापस ली गई है. एक दिन पहले ही रणवीर सिंह चौहान को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पेयजल निगम की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके अलावा दीप्ति सिंह को निदेशक उद्यान की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. दीप्ति सिंह श्रमायुक्त की जिम्मेदारी फिलहाल देख रही हैं.
हालांकि माना जा रहा था कि शासन स्तर पर आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ी लंबी सूची जारी हो सकती है. फिलहाल शासन स्तर पर केवल पांच अधिकारियों को लेकर ही आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि माना जा रहा है कि जल्दी कई दूसरे अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़े तबादले आदेश जारी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड शासन में तबादलों को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट, जल्द जारी हो सकती है सूची