देहरादून: विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को लेकर ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. अब चैंपियन और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से जारी सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त होंगे. इस संबंध में हरिद्वार एसएसपी जल्द ही हरिद्वार डीएम को रिपोर्ट सौपेंगे.
पढ़ें- शौक बड़ी चीज हैः विधायक चैंपियन ने 5 लाख 51 हजार में खरीदा 0001 नंबर, रजनी भी पीछे नहीं
बता दें कि विधायक चैंपियन के परिवार में 9 शस्त्र लाइसेंस हैं. जिसमें उनके नाम तीन, उनकी पत्नी और बेटे के नाम तीन-तीन लाइसेंस शामिल हैं. विधायक का हथियारों के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार पुलिस को निर्देश जारी किए थे.
पढ़ें- चैंपियन पर बीजेपी का एक्शन, अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड
जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेज दी है. जल्द ही विधायक चैंपियन और उनके परिवार के नाम पर जारी लाइसेंस निरस्त होंगे. डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार पुलिस को कहा था कि वो पता करें कि विधायक चैंपियन के पास कितने शस्त्र लाइसेंस हैं. प्रथम दृष्या ये लाइसेंस का दुरुपयोग नजर आ रहा है. इस तरह हथियारों के साथ खेलना खतरनाक हो सकता है, वो शस्त्र शर्तों के उल्लंघन में जरूर आएगा. इसलिए हरिद्वार पुलिस को बोला गया था कि लाइसेंस निरस्त करने पर विचार करें. इस मामले में हरिद्वार एसएसपी डीएम को लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट देंगे.