देहरादून: चंपावत उपचुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं वहीं, प्रशासन ने भी इसे लेकर काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज चंपावत जिलाधिकारी ने मतदान जागरूकता वैन को चंपावत के डीएम कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान डीएम ने कहा कि उपचुनाव में अधिक से अधिक लोग वोटिंग करें. वोट प्रतिशत को बढ़ाने और जागरूकता के उद्देश्य से यहां से एक 'स्वीप रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. यह वैन विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में जाकर लोगों को जागरूक करेगी.
पढ़ें- चारधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड, अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा यात्रियों ने किए दर्शन
बता दें चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा. बता दें कि सीएम धामी के लिए बीजेपी से कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी है. फरवरी में हुए मुख्य चुनावों में धामी अपनी परंपरागत खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे. सीएम धामी के मुकाबले में कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी चुनाव मैदान में है.