ETV Bharat / state

जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: ऋषिगंगा के मुहाने पर पहुंची SDRF की टीम, जारी किया वीडियो - चमोली आपदा

Chamoli disaster
जल प्रलय रेस्क्यू
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 6:54 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 6:37 AM IST

  • रेणी गाँव के ऊपर हिमालयी क्षेत्र में बनी झील का जायजा लेने कमांडेंट SDRF श्री नवनीत भुल्लर स्वयं टीम के साथ जलभराव क्षेत्र में पहुंचे है
    महोदय के द्वारा बताया गया कि झील से पानी लगातार बाहर को बह रहा है इसलिए घबराने सम्बन्धी कोई बात नही है#UttarakhandPolice #ChamoliDisaster pic.twitter.com/XWEVCDpJ1h

    — SDRF UTTARAKHAND POLICE (@uksdrf) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

20:05 February 13

SDRF की टीम ने जारी किया वीडियो

रेणी गांव के ऊपर हिमालयी क्षेत्र में बनी झील का जायजा लेने  कमांडेंट SDRF नवनीत भुल्लर अपनी  टीम के साथ जलभराव क्षेत्र में पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि  झील से पानी लगातार बाहर बह रहा है. इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है. इसी को लेकर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि इस झील की चौड़ाई 50 मीटर के करीब है, इसके साथ ही इसकी लंबाई फिलहाल 200 मीटर तो दिखाई दे रही है लेकिन आगे से मोड़ होने की वजह से पूरी लंबाई दिखाई नहीं दे रही है.

17:46 February 13

लापता लोगों के परिजनों ने पर जिलाधिकारी का घेराव किया

तपोवन जल विद्युत परियोजना की बैराज साइट पर शनिवार को लापता लोगों के परिजनों ने चमोली के अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल का घेराव किया. परिजनों ने कहा कि सैलाब के दौरान कई लोग बैराज साइट पर काम कर रहे थे. परिजन इस बात से नाराज थे कि मलबा हटाने के लिए मशीनों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है. परिजनों का कहना है कि बैराज साइट से भी एक गेट सुरंग में जाता है तो एनटीपीसी के अधिकारी प्रशासन के साथ मिलकर गेट क्यों नहीं खुलवा रहे हैं.

17:13 February 13

चमोली पुलिस ने जारी की मृतकों-लापता लोगों की जानकारी

13:58 February 13

सर्च ऑपरेशन में मिला एक और शव

कर्णप्रयाग में गलनाऊ के समीप अलकनंदा नदी के किनारे सर्च अभियान में लगी SDRF की टीम को एक क्षत विक्षत शव मिला है. जिसे उन्होंने प्रशासन को सौंप दिया है. तपोवन त्रासदी के बाद से राहत बचाव दल लगातार लापता लोगों की खोज कर रहा है. रुद्रप्रयाग जिले से एसडीआरएफ के एसआई करण सिंह के नेतृत्व में 5 जवानों की टीम को एक मानव अंग मिला है. अब शवों की कुल संख्या 38 हो गई है.
 

11:50 February 13

झील से लगातार निकल रहा पानी

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम रैणी गांव पहुंची थी. यहां पानी लगातार निकल रहा है. हालांकि इसमें खतरे वाली कोई बात नहीं है.

11:42 February 13

चमोली आपदा में 1889 में बना महादेव मंदिर क्षतिग्रस्त

चमोली आपदा में उत्तराखंड  के पंच प्रयाग और विष्णुप्रयाग के पास के इलाकों में तबाही हुई है. यहां इंदौर की महारानी द्वारा 1889 में बनवाए गए महादेव मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है. साथ ही यहां दोनों सिरों को जोड़ने वाला एक पुल बह गया है. 

11:29 February 13

ड्रिल मशीन से राहत और बचाव कार्य कर रहे बचाव दल

चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्र में ड्रिल मशीन से राहत और बचाव कार्य बचाव दल कर रही है. 

09:55 February 13

अब तक 38 शव बरामद, 12 की हुई शिनाख्त

चमोली हादसे में राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 38 शव बरामद कर लिया है. इस दौरान 12 शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है. एजेंसियां अन्य शवों के शिनाख्त में भी जुटी हुई है. वहीं, तपोवन टनल में भी राहत बचाव कार्य लगातार जारी है.

08:40 February 13

चमोली आपदा के सांतवे दिन भी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और अन्य टीमें ऑपरेशन में जुटी

चमोली में बीते 7 फरवरी को आए सैलाब से अब तक 38 शव बरामद हो चुके हैं और करीब 166 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. तपोवन टनल में फंसे लोगों के लिए राहत बचाव कार्य जारी है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन की देखरेख में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और वायुसेना की टीम ऑपरेशन में लगी हुई है. 

07:18 February 13

चमोली आपदा में राहत और बचाव को लेकर चेन्नई के गरुड़ एयरोस्पेस ने तैनात किए ड्रोन.

चेन्नई के गरुड़ एयरोस्पेस ने आपदा प्रभावित चमोली में राहत और बचाव कार्य में मदद करने के लिए तैनात किए ड्रोन.

06:40 February 13

टनल में एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू कार्य

एसडीआरएफ की टीम ने टनल में पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया. 

06:12 February 13

जल प्रलय रेस्क्यू जारी

चमोलीः जोशीमठ हादसे में राहत बचाव को आज सात दिन हो चुके हैं, रेस्क्सूय कार्य अभी जारी है. राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 38 शव बरामद कर लिया है. इस दौरान 10 शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है. एजेंसियां अन्य शवों के शिनाख्त में भी जुटी हुई है. वहीं, तपोवन टनल में भी राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. 

  • रेणी गाँव के ऊपर हिमालयी क्षेत्र में बनी झील का जायजा लेने कमांडेंट SDRF श्री नवनीत भुल्लर स्वयं टीम के साथ जलभराव क्षेत्र में पहुंचे है
    महोदय के द्वारा बताया गया कि झील से पानी लगातार बाहर को बह रहा है इसलिए घबराने सम्बन्धी कोई बात नही है#UttarakhandPolice #ChamoliDisaster pic.twitter.com/XWEVCDpJ1h

    — SDRF UTTARAKHAND POLICE (@uksdrf) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

20:05 February 13

SDRF की टीम ने जारी किया वीडियो

रेणी गांव के ऊपर हिमालयी क्षेत्र में बनी झील का जायजा लेने  कमांडेंट SDRF नवनीत भुल्लर अपनी  टीम के साथ जलभराव क्षेत्र में पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि  झील से पानी लगातार बाहर बह रहा है. इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है. इसी को लेकर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि इस झील की चौड़ाई 50 मीटर के करीब है, इसके साथ ही इसकी लंबाई फिलहाल 200 मीटर तो दिखाई दे रही है लेकिन आगे से मोड़ होने की वजह से पूरी लंबाई दिखाई नहीं दे रही है.

17:46 February 13

लापता लोगों के परिजनों ने पर जिलाधिकारी का घेराव किया

तपोवन जल विद्युत परियोजना की बैराज साइट पर शनिवार को लापता लोगों के परिजनों ने चमोली के अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल का घेराव किया. परिजनों ने कहा कि सैलाब के दौरान कई लोग बैराज साइट पर काम कर रहे थे. परिजन इस बात से नाराज थे कि मलबा हटाने के लिए मशीनों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है. परिजनों का कहना है कि बैराज साइट से भी एक गेट सुरंग में जाता है तो एनटीपीसी के अधिकारी प्रशासन के साथ मिलकर गेट क्यों नहीं खुलवा रहे हैं.

17:13 February 13

चमोली पुलिस ने जारी की मृतकों-लापता लोगों की जानकारी

13:58 February 13

सर्च ऑपरेशन में मिला एक और शव

कर्णप्रयाग में गलनाऊ के समीप अलकनंदा नदी के किनारे सर्च अभियान में लगी SDRF की टीम को एक क्षत विक्षत शव मिला है. जिसे उन्होंने प्रशासन को सौंप दिया है. तपोवन त्रासदी के बाद से राहत बचाव दल लगातार लापता लोगों की खोज कर रहा है. रुद्रप्रयाग जिले से एसडीआरएफ के एसआई करण सिंह के नेतृत्व में 5 जवानों की टीम को एक मानव अंग मिला है. अब शवों की कुल संख्या 38 हो गई है.
 

11:50 February 13

झील से लगातार निकल रहा पानी

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम रैणी गांव पहुंची थी. यहां पानी लगातार निकल रहा है. हालांकि इसमें खतरे वाली कोई बात नहीं है.

11:42 February 13

चमोली आपदा में 1889 में बना महादेव मंदिर क्षतिग्रस्त

चमोली आपदा में उत्तराखंड  के पंच प्रयाग और विष्णुप्रयाग के पास के इलाकों में तबाही हुई है. यहां इंदौर की महारानी द्वारा 1889 में बनवाए गए महादेव मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है. साथ ही यहां दोनों सिरों को जोड़ने वाला एक पुल बह गया है. 

11:29 February 13

ड्रिल मशीन से राहत और बचाव कार्य कर रहे बचाव दल

चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्र में ड्रिल मशीन से राहत और बचाव कार्य बचाव दल कर रही है. 

09:55 February 13

अब तक 38 शव बरामद, 12 की हुई शिनाख्त

चमोली हादसे में राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 38 शव बरामद कर लिया है. इस दौरान 12 शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है. एजेंसियां अन्य शवों के शिनाख्त में भी जुटी हुई है. वहीं, तपोवन टनल में भी राहत बचाव कार्य लगातार जारी है.

08:40 February 13

चमोली आपदा के सांतवे दिन भी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और अन्य टीमें ऑपरेशन में जुटी

चमोली में बीते 7 फरवरी को आए सैलाब से अब तक 38 शव बरामद हो चुके हैं और करीब 166 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. तपोवन टनल में फंसे लोगों के लिए राहत बचाव कार्य जारी है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन की देखरेख में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और वायुसेना की टीम ऑपरेशन में लगी हुई है. 

07:18 February 13

चमोली आपदा में राहत और बचाव को लेकर चेन्नई के गरुड़ एयरोस्पेस ने तैनात किए ड्रोन.

चेन्नई के गरुड़ एयरोस्पेस ने आपदा प्रभावित चमोली में राहत और बचाव कार्य में मदद करने के लिए तैनात किए ड्रोन.

06:40 February 13

टनल में एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू कार्य

एसडीआरएफ की टीम ने टनल में पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया. 

06:12 February 13

जल प्रलय रेस्क्यू जारी

चमोलीः जोशीमठ हादसे में राहत बचाव को आज सात दिन हो चुके हैं, रेस्क्सूय कार्य अभी जारी है. राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 38 शव बरामद कर लिया है. इस दौरान 10 शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है. एजेंसियां अन्य शवों के शिनाख्त में भी जुटी हुई है. वहीं, तपोवन टनल में भी राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. 

Last Updated : Feb 14, 2021, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.