ETV Bharat / state

समीक्षा बैठक में भड़के डीएम चमोली, मीटिंग में अनुपस्थित अधिकारियों को जारी किया नोटिस

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए बाल गणना स्टीयरिंग कमेटी और शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली गई.

review meeting
review meeting
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 9:41 PM IST

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए बाल गणना स्टीयरिंग कमेटी और शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली गई. जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आरटीई मानकानुसार सभी बच्चों को विद्यालयी शिक्षा की मुख्य धारा में जोडे़ और इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि कोविड के उपरान्त जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उन्हें ट्रैक करते हुए विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित किया जाए.

इसके अतिरिक्त विभाग के अर्न्तगत संचालित केन्द्र पेाषित योजनाओं समग्र शिक्षा और मध्याह्न भोजन की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि केन्द्र से प्राप्त होने वाली धनराशि का निर्धारित मानदण्डों के अधीन समयान्तर्गत उपयोग किया जाए.

पढ़ें- कोरोना से मौत पर परिजनों को धामी सरकार देगी मुआवजा, ऐसे हासिल करें 50 हजार की आर्थिक मदद

जिलाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि ब्लॉक स्तर पर ऐसे विद्यालय का चयन किया जाए, जिनको मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति की जानी हो. इस के लिए संयुक्त प्लानिंग करते हुए सूची एवं प्लान, मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से संकलित कराएं. अध्यापकों को विद्यालयों में सतत प्रक्रिया से पढ़ाए जाने हेतु अनुश्रवणकर्ता अधिकारी भी उनके सुझाव लें. ताकि अध्यापकों में रूचि जाग्रत हो और वास्तविक व्यावहारिकता के आधार पर धरातलीय आवश्यकताओं की पूर्ति हो.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभाग की पाक्षिक समीक्षा बैठक की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी के माध्याम से सूचना डीएम को उपलब्ध कराएंगे.

वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस देने के लिए निर्देशित किया गया है. जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को जिला योजना, राज्य योजना के तहत निर्माण कार्यो को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए बाल गणना स्टीयरिंग कमेटी और शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली गई. जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आरटीई मानकानुसार सभी बच्चों को विद्यालयी शिक्षा की मुख्य धारा में जोडे़ और इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि कोविड के उपरान्त जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उन्हें ट्रैक करते हुए विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित किया जाए.

इसके अतिरिक्त विभाग के अर्न्तगत संचालित केन्द्र पेाषित योजनाओं समग्र शिक्षा और मध्याह्न भोजन की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि केन्द्र से प्राप्त होने वाली धनराशि का निर्धारित मानदण्डों के अधीन समयान्तर्गत उपयोग किया जाए.

पढ़ें- कोरोना से मौत पर परिजनों को धामी सरकार देगी मुआवजा, ऐसे हासिल करें 50 हजार की आर्थिक मदद

जिलाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि ब्लॉक स्तर पर ऐसे विद्यालय का चयन किया जाए, जिनको मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति की जानी हो. इस के लिए संयुक्त प्लानिंग करते हुए सूची एवं प्लान, मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से संकलित कराएं. अध्यापकों को विद्यालयों में सतत प्रक्रिया से पढ़ाए जाने हेतु अनुश्रवणकर्ता अधिकारी भी उनके सुझाव लें. ताकि अध्यापकों में रूचि जाग्रत हो और वास्तविक व्यावहारिकता के आधार पर धरातलीय आवश्यकताओं की पूर्ति हो.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभाग की पाक्षिक समीक्षा बैठक की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी के माध्याम से सूचना डीएम को उपलब्ध कराएंगे.

वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस देने के लिए निर्देशित किया गया है. जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को जिला योजना, राज्य योजना के तहत निर्माण कार्यो को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.