ETV Bharat / state

कांग्रेस को झटका, चमोली जिला पंचायत सदस्य ने ली भाजपा की सदस्यता - Mamta Devi Joins BJP

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है. इसलिए कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिला रही है. वहीं बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने चमोली जिला पंचायत सदस्य और उनके पति को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

Mamta Devi Joins BJP
ममता देवी बीजेपी में शामिल
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 4:34 PM IST

चमोली जिला पंचायत सदस्य ने ली भाजपा की सदस्यता.

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लगातार अपने संगठन का विस्तार कर रही है. इसी के चलते उत्तराखंड में भाजपा लगातार कांग्रेस से नाराज नेताओं को पार्टी में शामिल करा रही है. इसी के चलते सोमवार को बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मंडी चौहान ने चमोली जिला पंचायत सदस्य ममता देवी और उनके पति शांतिलाल को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. जिसे कांग्रेस को झटके के रूप में देखा जा रहा है.

मनवीर चौहान ने दिलवाई सदस्यता: इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी का पटका पहनाकर चमोली की जिला पंचायत सदस्य ममता देवी और उनके पतिदेव का स्वागत किया. बता दें कि ममता देवी और उनके पति कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं और इसे कांग्रेस के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है. सदस्यता दिलवाने के बाद मनवीर चौहान ने कहा कि लगातार लोग कांग्रेस से नाराज हो रहे हैं.
पढ़ें-जश्न और उपलब्धियों के बाद धामी सरकार 2.0 की 'अग्नि परीक्षा' शुरू, ये रहेंगी चुनौतियां

प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना: जिस तरह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा देश के प्रधानमंत्री और एक पूरे ओबीसी समाज के खिलाफ टीका टिप्पणी की गई, उससे लोग काफी आहत हैं. यही वजह है कि लोग बीजेपी की कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस से अपना पीछा छुड़ा रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं. चमोली के जिला पंचायत सदस्य की सदस्यता ग्रहण के दौरान चमोली के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौष्टुभा नंद जोशी प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे.

चमोली जिला पंचायत सदस्य ने ली भाजपा की सदस्यता.

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लगातार अपने संगठन का विस्तार कर रही है. इसी के चलते उत्तराखंड में भाजपा लगातार कांग्रेस से नाराज नेताओं को पार्टी में शामिल करा रही है. इसी के चलते सोमवार को बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मंडी चौहान ने चमोली जिला पंचायत सदस्य ममता देवी और उनके पति शांतिलाल को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. जिसे कांग्रेस को झटके के रूप में देखा जा रहा है.

मनवीर चौहान ने दिलवाई सदस्यता: इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी का पटका पहनाकर चमोली की जिला पंचायत सदस्य ममता देवी और उनके पतिदेव का स्वागत किया. बता दें कि ममता देवी और उनके पति कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं और इसे कांग्रेस के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है. सदस्यता दिलवाने के बाद मनवीर चौहान ने कहा कि लगातार लोग कांग्रेस से नाराज हो रहे हैं.
पढ़ें-जश्न और उपलब्धियों के बाद धामी सरकार 2.0 की 'अग्नि परीक्षा' शुरू, ये रहेंगी चुनौतियां

प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना: जिस तरह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा देश के प्रधानमंत्री और एक पूरे ओबीसी समाज के खिलाफ टीका टिप्पणी की गई, उससे लोग काफी आहत हैं. यही वजह है कि लोग बीजेपी की कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस से अपना पीछा छुड़ा रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं. चमोली के जिला पंचायत सदस्य की सदस्यता ग्रहण के दौरान चमोली के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौष्टुभा नंद जोशी प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे.

Last Updated : Mar 27, 2023, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.