विकासनगर: देहरादून के विकासनगर में स्थानीय लोग काफी समय से लाखामंडल में पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे थे. इसको देखते हुए चकराता के थानाध्यक्ष अनूप नयाल ने लाखामंडल पहुंच कर पुलिस चौकी खोलने के लिए जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया.
चकराता थाना प्रभारी अनूप नयाल ने लाखामंडल पहुंच कर पुलिस चौकी खोलने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा आख्या मांगी गई थी. स्थल चयन करने के बाद प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जाएगा. लाखामंडल क्षेत्र, राजस्व पुलिस के अधीन है. यह स्थान पड़ोसी जिला टिहरी की सीमा से सटा हुआ है. विषम भौगोलिक परिस्थितियों में बसा होने के कारण राजस्व पुलिस को संसाधनों के अभाव में यहां पुलिसिया कार्य करने में दिक्कतें आती थी. ऐसे में काफी समय से लोग यहां पर पुलिस चौकी खोलने की मांग करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने बाल पुरस्कार विजेता अनुराग से की बात, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
वहीं,जौनसार बावर के जन कल्याण समिति की अध्यक्ष बचना शर्मा का कहना है कि लोगों के अथक प्रयासों के बाद लाखामंडल क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की तैयारी हो रही है और लोगों की मांग पूरी होती नजर आ रही है. पुलिस चौकी खुलने से क्षेत्र में होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि विकासनगर पर्यटन क्षेत्र है, ऐसे में यहां पर पुलिस चौकी खोलना बहुत जरूरी है.