विकासनगर: प्रदेश में रुक-रुक के बारिश का दौर जारी है. ऐसे में चकराता क्वासी मोटर मार्ग पर देर रात भूस्खलन से मलबा आने के चलते बाधित हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग चकराता को मार्ग बंद होने की सूचना दे दी है.
पहाड़ों पर लगातार बारिश से मार्ग बंद होने का सिलसिला जारी है. चकराता क्वासी मोटर मार्ग बीते देर रात गवासा पुल के समीप भारी मलबा आने से बंद हो गया. ऐसे में आवाजाही ठप हो जाने के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दर्जनों गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से कट गया है. वहीं कई वाहन मार्ग में फंसे हुए हैं.
पढ़ें-जोशीमठ-बदरीनाथ को जोड़ने वाली सड़क ढही, भगवान नृसिंह के दर्शन किये बगैर लौटे यात्री
वहीं, चकराता लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीन को मौके पर भेज दिया गया है. जल्द ही मार्ग से मलबा हटाकर उसे आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया जाएगा.